scorecardresearch

Special gifts on Valentine Day: अपने स्‍पेशल को देना चाहते हैं टेक गिफ्ट, ये 5 विकल्‍प वी-डे को बना देंगे खास

Special gifts on Valentine Day: अगर आपके पास आज बाजार में सर्वश्रेष्ठ Android या iPhone प्राप्त करने के लिए बजट है, तो सैमसंग के नए गैलेक्सी S23 और Apple के iPhone 14 को खरीद सकते हैं.

Special gifts on Valentine Day: अगर आपके पास आज बाजार में सर्वश्रेष्ठ Android या iPhone प्राप्त करने के लिए बजट है, तो सैमसंग के नए गैलेक्सी S23 और Apple के iPhone 14 को खरीद सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Special gifts on Valentine Day: अपने स्‍पेशल को देना चाहते हैं टेक गिफ्ट, ये 5 विकल्‍प वी-डे को बना देंगे खास

Special gifts on Valentine Day: वॉच SE 2 सबसे अच्छी स्मार्टवॉच नहीं है जिसे Apple आज बनाता है लेकिन यह गिफ्ट देने के हिसाब से बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. यह एक किफायती प्राइस पर सिग्नेचर Apple वॉच अनुभव देता है.

Special gifts on Valentine Day: यह साल का वह समय है, जिसमें दिल मिलते हैं और दबे जज्बातों की परते धीरे-धीरे खुलती हैं. यह साल का ऐसा वक्त है जिसमें प्रेमी अपने अनकहे भावनाओं का एक दूसरे के सामने इजहार करते हैं. इसके अलावा कई लोग एक दूसरे को गिफ्ट्स देकर भी इस दिन को खास बनाते हैं. अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे पर अपने साथी को सरप्राइज करने के लिए कुछ उपहार देने का सोच रहे हैं तो यह चीजें आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं.

Valentine’s Day: इस वैलेंटाइन डे को बनाएं खास, व्हाट्सऐप पर ऐसे भेजें पार्टनर को प्यार भरा स्टिकर

Advertisment

आइये जानते हैं कुछ ऐसे उपहारों के बारे में जो यकीनन आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी होंगे.

  • Samsung Galaxy S23/iPhone 14: गिफ्ट देने के लिए एक स्मार्टफोन सबसे आसान विकल्प होता है. अधिकतर लोग स्मार्टफोन को उपहार के रूप में गिफ्ट देना पसंद करते हैं. हालांकि जब बात एक स्मार्टफोन चुनने की आती है तब दिक्कतें सामने आती हैं क्योंकि बाजार में कई विकल्प मौजूद होते हैं. अगर आपके पास आज बाजार में सर्वश्रेष्ठ Android या iPhone प्राप्त करने के लिए बजट है, तो सैमसंग के नए गैलेक्सी S23 और Apple के iPhone 14 को खरीद सकते हैं. ये फोन वास्तव में काफी अच्छे हैं.
  • Apple Watch SE 2: वॉच SE 2 सबसे अच्छी स्मार्टवॉच नहीं है जिसे Apple आज बनाता है लेकिन यह गिफ्ट देने के हिसाब से बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. यह एक किफायती प्राइस पर सिग्नेचर Apple वॉच अनुभव देता है. 
  • Redmi Pad: बाजार में मौजूद सबसे किफायती लैपटॉप में से एक है Redmi Pad. शायद इससे ज्यादा हमें कहने की कोई जरूरत नहीं है. 

Paytm, Zomato, Nykaa जैसे न्‍यू एज स्‍टॉक का कैसा है भविष्‍य, क्‍या भारी छूट पर मिल रहे शेयर में लगाएं दांव

  • Nothing Ear Stick: नथिंग यूनीक आर-थ्रू डिज़ाइन और अच्छा साउंड आउटपुट इस ईयर स्टिक वायरलेस ईयरबड्स को नो-ब्रेनर डील बनाता है. वैलेंटाइन डे के मौके पर कम समय के लिए इसके ऊपर 2,000 डिस्काउंट मिल रहा है, इसलिए यह पॉकेट के हिसाब से भी बेस्ट आप्शन हो सकता है.  
  • Netflix subscription: अगर आप अपने साथी को कोई गैजेट नहीं देना चाहते हैं तो उन्हें नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देना एक शानदार विकल्प रहेगा. यकीनन इसे कोई मना नहीं करेगा. नेटफ्लिक्स का पासवर्ड साझा करना सही है लेकिन सभी को पता है आने वाले समय में नेटफ्लिक्स इसपर पर अंकुश लगाने जा रहा है. इसलिए अगर आप किसी को नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देते हैं तो यह उपहार उनके लिए यह दिन खास बना देगा.   
Valentines Day 2