/financial-express-hindi/media/post_banners/9BjQ3bXDcehwVPehmgYQ.jpg)
Special Parliament Session:सरकार ने रविवार की शाम बताया कि विशेष सत्र के दौरान 8 विधेयकों को विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
Special Parliament Session: संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र आज यानी सोमवार 18 सितंबर से शुरू हो गया है. सदन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इस बीच सरकार ने रविवार की शाम बताया कि विशेष सत्र के दौरान 8 विधेयकों को विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति संबंधित विधेयक भी शामिल है. इस दौरान दोनों सदन में संसद की 75 सालों की यात्रा के दौरान उसकी उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख” पर चर्चा होगी.
22 सितंबर को होगा विशेष सत्र समाप्त
मंगलवार को पहली बार सदन की कार्यवाही नए संसद भवन में चलेगी. 22 सितंबर को विशेष सत्र समाप्त होगा. रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार द्वारा प्रसारित सूची से इलेक्शन कमीशन बिल गायब था. विपक्षी दलों द्वारा विधेयक पर आपत्ति जताए जाने के बाद, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बैठक में कहा कि सरकार ने अभी तक इसे लाने पर फैसला नहीं किया है. बता दें कि इलेक्शन कमीशन बिल 10 अगस्त को राज्यसभा में पेश किया गया था. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जोशी ने कहा कि पहले दिन सत्र पुराने संसद भवन में होगा. अगले दिन यानी 19 सितंबर को पुराने संसद भवन में फोटो सेशन होगा, फिर सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम होगा. इसके बाद हम नई संसद में प्रवेश करेंगे. संसद सत्र 19 सितंबर को नए संसद भवन में आयोजित किया जाएगा और 20 सितंबर से नियमित संसदीय कार्य शुरू होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष भी होंगे मौजूद
रविवार को जारी एक बुलेटिन में सदस्यों से मंगलवार को सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में "भारत की संसद की समृद्ध विरासत को मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने के लिए एक समारोह" के लिए इकट्ठा होने के लिए कहा गया. विपक्षी नेताओं को सूचित किया गया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सेंट्रल हॉल में समारोह में मंच पर होंगे. इलेक्शन कमीशन विधेयक में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में और लोकसभा में विपक्ष के नेता और एक कैबिनेट मंत्री को शामिल करते हुए एक उच्च स्तरीय चयन समिति की स्थापना की परिकल्पना की गई है, और तीन चुनाव आयुक्तों की सेवा शर्तों को कम करने का प्रयास किया गया है. उनके वेतन, भत्ते और सेवा शर्तों को कैबिनेट सचिव के बराबर करने का मांग की गई है न कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के बराबर.
विपक्ष जता रहा आपत्ति
बताया जा रहा है कि सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं ने इन धाराओं पर आपत्ति जताई और कहा कि वे ऐसे किसी भी हस्तक्षेप का समर्थन नहीं करते जो चुनाव आयोग की स्वतंत्रता को प्रभावित करेगा. उन्होंने एकजुट होकर सरकार से विधेयक को "संविधान विरोधी" और "लोकतंत्र विरोधी" बताते हुए इसे नहीं लाने के लिए कहा. विपक्षी नेताओं ने एजेंडे का बिना खुलासा किए विशेष सत्र बुलाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की.कांग्रेस के एन नेता ने कहा कि हमारी संसदीय परंपरा और प्रक्रिया में कहा गया है कि सदस्यों को विधेयक का मसौदा और सरकारी कामकाज दिखाया जाना चाहिए…जब कोई विशेष सत्र बुलाया जा रहा हो तो सदस्यों को कामकाज के बारे में पहले से बताया जाना चाहिए…यह यह पहली बार है कि इस सत्र में कोई प्रश्नकाल या शून्यकाल नहीं होगा..
- 12:21 (IST) 18 Sep 2023मुझे नहीं पता था एक गरीब परिवार का बच्चा कभी संसद में प्रवेश कर पाएगा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहली बार जब संसद का सदस्य बना और पहली बार एक सांसद के रूप में इस भवन में जब मैंने प्रवेश किया तो सहज रूप से इस सदन के द्वार पर अपना शीश झुकाकर अपना पहला क़दम रखा था वह पल मेरे लिए भावनाओं से भरा हुआ था. मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर रहने वाला एक गरीब परिवार का बच्चा कभी संसद में प्रवेश कर पाएगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे लोगों से इतना प्यार मिलेगा.
- 11:42 (IST) 18 Sep 2023आज गर्व से कह सकते हैं नया सदन हमारे लोगों ने बनाया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, "देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा इसका एक बार पुनः स्मरण करने के लिए और नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को, इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का यह अवसर है. हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं. आज़ादी के पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का स्थान हुआ करता था. आज़ादी के बाद इसे संसद भवन के रूप में पहचान मिली. यह सही है कि इस इमारत(पुराने संसद भवन) के निर्माण करने का निर्णय विदेश शासकों का था, लेकिन यह बात हम न कभी भूल सकते हैं और हम गर्व से कह सकते हैं इस भवन के निर्माण में पसीना मेरे देशवासियों का लगा था, परिश्रम मेरे देशवासियों का लगा था और पैसे भी मेरे देश के लोगों के थे."
- 11:41 (IST) 18 Sep 2023पुराना संसद भवन लोगों को देगा प्रेरणा
सदन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "इस 75 वर्ष की हमारी यात्रा ने अनेक लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं का उत्तम से उत्तम सृजन किया है और इस सदन में रहे प्रत्येक व्यक्ति ने सक्रियता से योगदान भी दिया है और साक्षी भाव से उसे देखा भी है. हम भले नए भवन में जाएंगे लेकिन पुराना भवन यानि यह भवन भी आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा."
- 11:24 (IST) 18 Sep 2023पीएम कर रहे संसद को संबोधित
संसद का 5 दिवसीय विशेष आज यानी सोमवार को शुरू हो गया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन को संबोधित कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान 8 विधेयक पारित हो सकते हैं.
- 11:05 (IST) 18 Sep 2023विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होने वाले विशेष सत्र से पहले संसद के बाहर मीडियाकर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने सफल चंद्रमा मिशन, चंद्रयान-3 और इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में संपन्न हुए जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में बात की. उन्होंने विशेष रूप से जी20 में अफ्रीकी संघ को शामिल करके वैश्विक दक्षिण के लिए एक अग्रणी आवाज बनने में भारत की भूमिका पर जोर दिया. मोदी ने विशेष सत्र का भी जिक्र किया और इसे ''छोटा लेकिन महत्वपूर्ण'' बताया. बाद में वह सुबह 11 बजे लोकसभा में संबोधन के साथ विशेष सत्र की शुरुआत करेंगे.
#WATCH ...मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है, उनका ज्यादा से ज्यादा समय मिले, उत्साह और उमंग के वातावरण में मिले। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए... : PM मोदी pic.twitter.com/EVoc3GxLWN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023 - 11:05 (IST) 18 Sep 2023विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होने वाले विशेष सत्र से पहले संसद के बाहर मीडियाकर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने सफल चंद्रमा मिशन, चंद्रयान-3 और इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में संपन्न हुए जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में बात की. उन्होंने विशेष रूप से जी20 में अफ्रीकी संघ को शामिल करके वैश्विक दक्षिण के लिए एक अग्रणी आवाज बनने में भारत की भूमिका पर जोर दिया. मोदी ने विशेष सत्र का भी जिक्र किया और इसे ''छोटा लेकिन महत्वपूर्ण'' बताया. बाद में वह सुबह 11 बजे लोकसभा में संबोधन के साथ विशेष सत्र की शुरुआत करेंगे.
- 11:04 (IST) 18 Sep 2023सोनिया गांधी पहुंची संसद
संसद के विशेष सत्र के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद भवन पहुंची.
- 11:04 (IST) 18 Sep 2023विशेष सत्र में भाग लेगा विपक्ष
INDIA गठबंधन पार्टियों ने संसद के विशेष सत्र में भाग लेने का फैसला किया है और उनके द्वारा महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जाएंगे: सूत्र
INDIA गठबंधन पार्टियों ने संसद के विशेष सत्र में भाग लेने का फैसला किया है और उनके द्वारा महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जाएंगे: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023 - 11:03 (IST) 18 Sep 2023विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होने वाले विशेष सत्र से पहले संसद के बाहर मीडियाकर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने सफल चंद्रमा मिशन, चंद्रयान-3 और इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में संपन्न हुए जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में बात की. उन्होंने विशेष रूप से जी20 में अफ्रीकी संघ को शामिल करके वैश्विक दक्षिण के लिए एक अग्रणी आवाज बनने में भारत की भूमिका पर जोर दिया. मोदी ने विशेष सत्र का भी जिक्र किया और इसे ''छोटा लेकिन महत्वपूर्ण'' बताया. बाद में वह सुबह 11 बजे लोकसभा में संबोधन के साथ विशेष सत्र की शुरुआत करेंगे.
- 10:29 (IST) 18 Sep 202322 सितंबर तक चलेगा सत्र
मंगलवार को पहली बार सदन की कार्यवाही नए संसद भवन में चलेगी. 22 सितंबर को विशेष सत्र समाप्त होगा
- 10:26 (IST) 18 Sep 2023आज शुरू होगा संसद का विशेष सत्र
संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र आज यानी सोमवार 18 सितंबर से शुरू होने वाला है. सरकार ने रविवार की शाम बताया कि विशेष सत्र के दौरान 8 विधेयकों को विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है.