scorecardresearch

Spice Jet News: स्पाइसजेट का यात्री बीच हवा टॉयलेट में फंसा, एयरलाइन वापस करेगी पूरा पैसा

Spice Jet News: स्‍पाइसजेट का एक यात्री मंगलवार को दरवाजे का ‘लॉक’ खराब होने के कारण विमान के शौचालय में करीब एक घंटे तक फंसा रहा. घटना के समय विमान हवा में था. इस पर एयरलाइन ने उसे पूरा पैसा वापस करने का एलान किया है.

Spice Jet News: स्‍पाइसजेट का एक यात्री मंगलवार को दरवाजे का ‘लॉक’ खराब होने के कारण विमान के शौचालय में करीब एक घंटे तक फंसा रहा. घटना के समय विमान हवा में था. इस पर एयरलाइन ने उसे पूरा पैसा वापस करने का एलान किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Spice Jet

Late Flights: दिसंबर में रद्द की गईं उड़ानों के टिकट का पैसा वापस न मिलने की शिकायतें भी आ रही हैं. (file image)

SpiceJet Passenger Locked: आज कल एविएशन सेक्‍टर को लेकर रोज कोई न कोई निगेटिव खबरें आ रही हैं. कभी फ्लाइट में देरी के चलते पायल को पंच मारने की खबर तो कभी जमीन पर बैठकर यात्रियों द्वारा खाना खाने की खबर. अब इसी क्रम में एक खबर स्पाइसजेट (Spice Jet) एयरलाइन से जुड़ी सामने आ रही है. स्‍पाइसजेट का एक यात्री मंगलवार को दरवाजे का ‘लॉक’ खराब होने के कारण विमान के शौचालय में करीब एक घंटे तक फंसा रहा. घटना के समय विमान हवा में था. इस पर एयरलाइन ने उसे पूरा पैसा वापस करने का एलान किया है.

स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार, यह घटना मंगलवार को मुंबई से बेंगलुरु जा रही उड़ान में हुई और एयरलाइन यात्री को टिकट के पूरे पैसे वापस कर रही है. एयरलाइन ने यात्री को हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी है. विमान के बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद एक इंजीनियर ने शौचालय का दरवाजा खोला और तब जाकर यात्री बाहर आ पाया. यात्री के बारे में तत्काल विवरण नहीं मिल सका है.

1 घंटे तक फंसा रहा यात्री 

Advertisment

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 16 जनवरी को, मुंबई से बेंगलुरु जा रही स्पाइसजेट की उड़ान में दरवाजे के ‘लॉक’ में खराबी के कारण एक यात्री दुर्भाग्य से लगभग एक घंटे तक शौचालय के अंदर फंसा रहा. घटना के समय विमान हवा में था. इस बीच, यात्रियों की ओर से दिसंबर में रद्द की गईं उड़ानों के टिकट का पैसा वापस न मिलने की शिकायतें भी आ रही हैं. कई यात्रियों ने स्पाइसजेट से पैसा वापस मिलने में देरी के बारे में सोशल मीडिया पर शिकायत की है. 

पैसा वापस मिलने में देरी

डिजाइनर शिवि पाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर हाल में एक पोस्ट में कहा कि उन्हें अभी तक वाराणसी से बुक की गई स्पाइसजेट की उड़ान के टिकट का पैसा वापस नहीं मिला है, जिसे 27 दिसंबर, 2023 को रद्द कर दिया गया था. उन्होंने 11 जनवरी को पोस्ट में कहा था कि स्पाइसजेट के साथ आप सभी को नए साल की खराब शुरूआत की शुभकामनाएं. 27 दिसंबर से लगभग 14 दिन हो गए हैं जब वाराणसी हवाई अड्डे से स्पाइसजेट की मेरी उड़ान रात में रद्द कर दी गई थी और कर्मियों द्वारा ब्यौरा लिए जाने के बावजूद अब तक पैसा वापस नहीं मिला है.

हाल ही में इंडिगो को लेकर आई थी खबर

कुछ दिन पहले ही इंडिगो (Indigo Airlines) की फ्लाइट में एक यात्री ने पायलट को पंच मारा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को हुई थी. इसी दौरान यात्री को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि या तो फ्लाइट को रवाना करो या फिर हमें बाहर जाने दो. पायलट पर हमले की घटना इंडिगो की जिस फ्लाइट (6E 2175) में हुई वह दिल्ली से गोवा जाने वाली थी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट 10 घंटे से ज्यादा लेट थी, जिसके कारण विमान में फंसे यात्री ने आपा खो दिया. बहरहाल, साहिल कटारिया को अपने बर्ताव की वजह से न सिर्फ फ्लाइट से उतार दिया गया, बल्कि एयरलाइन की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके सेक्शन 323, 341 और 290 का केस भी दर्ज कर लिया. 

रणवीर के निशाने पर इंडिगो एयरलाइन

मशहूर अभिनेता रणवीर शौरी ने भी इंडिगो एयरलाइन के साथ अपना रविवार का ही एक ताजा अनुभव सोशल मीडिपर शेयर करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया है कि रविवार को उनकी जो फ्लाइट बैंगलूरू एयरपोर्ट से दोपहर 2 बजे रवाना होनी थी, वो किस तरह 10 घंटे की देरी के बाद आधी रात के आसपास रवाना हो सकी. उन्होंने लिखा है कि एयरलाइन की तरफ से उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने से पहले फ्लाइट के लेट होने की कोई जानकारी नहीं दी गई. इतना ही नहीं, एयरपोर्ट पर चेक-इन करने के बाद भी उन्हें फ्लाइट रवाना होने के संभावित समय के बारे में बार-बार गलत जानकारी ही दी जाती रही.

Indigo Airlines Spice Jet