/financial-express-hindi/media/post_banners/zRGkAykDlBMHE0g3leeR.jpg)
देश में दो महीने के कोविड लॉकडाउन के बाद नियमित घरेलू यात्री उड़ान सेवाएं 25 मई से दोबारा शुरू हुईं हैं.
स्पाइसजेट (SpiceJet) ने बुधवार को कहा कि वह 12 जनवरी से 21 नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत करेगी. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार स्पाइसजेट मुंबई से रास अल-खैमाह, यूएई के बीच दो साप्ताहिक उड़ानों की शुरुआत करेगी और दिल्ली से रास अल-खैमाह के बीच फेरों की संख्या बढ़ाएगी. बयान के मुताबिक वह ओडिशा के झारसुगुड़ा से मुंबई और बेंगलुरु के बीच नई उड़ानों की शुरुआत करेगी.
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, दिल्ली से झारसुगुड़ा रूट पर कंपनी Q400 विमान की बजाय बड़े B737 एयरक्रॉफ्ट का आपरेशन करेगी. कंपनी अतिरिक्त क्षमता से उड़ान शुरू कर रही है. मेट्रो और प्रमुख नान मेट्रो शहरों के बीच कनेक्टिविटी को व्यापक बनाने के लिए एयरलाइंस एक नई विमान शुरू करने जा रही है. नियमित उड़ान वाली यह नॉन स्टॉप फ्लाइट हैदराबाद से विशाखापट्टनम, तिरुपति और विजयवाड़ा को जोड़ेगी.
ये भी पढ़ें... Indian Railways: क्या ट्रेन में सफर करना होने जा रहा है महंगा? रेलवे ने दिया ये जवाब
लॉकडाउन में 2 माह ठप रहीं उड़ानें
बता दें, देश में नियमित घरेलू यात्री उड़ान सेवाएं 25 मई से दोबारा शुरू हुईं. इससे पहले तकरीबन दो महीने तक कोविड19 लॉकडाउन के चलते उड़ान सेवाएं ठप थीं. फिलहाल भारतीय विमानन कंपनियों को प्री कोविड फ्लाइट्स की 80 फीसदी क्षमता से उड़ान संचालित करने की मंजूरी है.
कोविड19 महामारी का असर जिन सेक्टर्स पर सबसे अधिक हुआ, उनमें एविएशन सेक्टर भी है. देश में अभी भी नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति नहीं है. एयर बबल या बायलेटरल एग्रीमेंट के जरिए ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं.