scorecardresearch

साबरमती रिवरफ्रंट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच रोज उड़ेंगे 2 सीप्लेन; किराया, ट्रैवल टाइम, एयरलाइंस की डिटेल

भारत की पहली सी-प्लेन सेवा 31 अक्टूबर को साबरमती रिवरफ्रंट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच शुरू होने वाली है.

भारत की पहली सी-प्लेन सेवा 31 अक्टूबर को साबरमती रिवरफ्रंट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच शुरू होने वाली है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
SpiceJet to operate two daily seaplane flights between Sabarmati riverfront, Statue of Unity from Saturday, seaplane service fare

सीप्लेन एक साथ 12 यात्रियों को ले जा सकेगा.

स्पाइसजेट (SpiceJet) ने बुधवार को कहा कि वह गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट और केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच शनिवार से रोजाना दो सीप्लेन उड़ानों का संचालन करेगी. एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, ‘‘उड़ान योजना के तहत एक तरफ का किराया 1500 रुपये से शुरू होगा और टिकट 30 अक्टूबर 2020 के बाद से स्पाइस शटल की वेबसाइट से लिया जा सकेगा.’’

भारत की पहली सी-प्लेन सेवा 31 अक्टूबर को साबरमती रिवरफ्रंट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच शुरू होने वाली है. कहा जा रहा है कि इस सर्विस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. सीप्लेन विमानों का संचालन स्पाइसजेट की सहयोगी कंपनी स्पाइस शटल करेगी. हर उड़ान की समय अवधि करीब 30 मिनट होगी. स्पाइसजेट ने इसके लिये मालदीव से एक सीप्लेन खरीदा है. यह सीप्लेन करीब 250 किलोमीटर के मार्ग पर सेवा प्रदान करेगा. सीप्लेन एक साथ 12 यात्रियों को ले जा सकेगा.

16 सीप्लेन रूट्स हुए हैं तय

Advertisment

साबरमती और सरदार सरोवर-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी मार्ग देश में पहचाने गये 16 सीप्लेन मार्गों में शामिल हैं. सरकार के अनुसार इस मार्ग के हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पूरे हो चुके थे. मंडाविया के मुताबिक, इस सेवा के शुभारंभ के बाद गुवाहाटी, अंडमान निकोबार और यमुना से उत्तराखंड में टप्पर बांध सहित विभिन्न मार्गों पर नियमित सेवा की योजना बनायी गयी है.

अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिलहाल नहीं होंगी शुरू, DGCA ने 30 नवंबर तक बढ़ाया प्रतिबंध

उड़ान योजना

उड़ान योजना के तहत केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डा संचालकों द्वारा तय एयरलाइनों को वित्तीय मदद दी जाती है ताकि जिन हवाई अड्डों से संचालन नहीं होता है, वहां से उड़ानों को प्रोत्साहित किया जा सके. उड़ान के तहत विमानों में करीब आधी सीटें सब्सिडाइज्ड किराये पर दी जाती है.

16 सीप्लेन रूट्स हुए हैं तय

साबरमती और सरदार सरोवर-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी मार्ग देश में पहचाने गये 16 सीप्लेन मार्गों में शामिल हैं. सरकार के अनुसार इस मार्ग के हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पूरे हो चुके थे. मंडाविया के मुताबिक, इस सेवा के शुभारंभ के बाद गुवाहाटी, अंडमान निकोबार और यमुना से उत्तराखंड में टप्पर बांध सहित विभिन्न मार्गों पर नियमित सेवा की योजना बनायी गयी है.

Spicejet