scorecardresearch

Q3 में भारत की ग्रोथ रेट रहेगी 4.5 फीसदी, कोरोना वायरस का दिख सकता है असर: SBI

देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर-दिसंबर के दौरान 4.5 फीसदी पर स्थिर रहने का अनुमान है.

देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर-दिसंबर के दौरान 4.5 फीसदी पर स्थिर रहने का अनुमान है.

author-image
PTI
New Update
sbi, state bank of india, india's largest bank, yes bank, yes bank reconstruction

state bank of india SBI predicts 4.5 percent growth rate in india in Q3 coronavirus can impact india says report देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर-दिसंबर के दौरान 4.5 फीसदी पर स्थिर रहने का अनुमान है.

देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर-दिसंबर के दौरान 4.5 फीसदी पर स्थिर रहने का अनुमान है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अर्थशास्त्रियों ने आधिकारिक आंकड़े आने से दो दिन पहले बुधवार को यह अनुमान जताया. उनका यह भी कहना है कि देश के समक्ष आर्थिक रूप से कोरोना वायरस से प्रभावित होने का जोखिम है. इसका कारण विभिन्न वस्तुओं के लिये चीनी आयात पर उच्च निर्भरता है. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर 5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है जो 11 साल का न्यूनतम स्तर है. इसका मुख्य कारण घरेलू खपत में गिरावट और वैश्विक बाजारों में नरमी है जिसका असर देश के निर्यात पर पड़ा है.

Advertisment

आर्थिक वृद्धि में नरमी को देखते हुए नीति निर्माताओं ने कई कदम उठाये हैं. इसमें 2019 में रिजर्व बैंक द्वारा संचयी रूप से नीतिगत दर में 1.35 फीसदी की कटौती और कंपनी कर में उल्लेखनीय कमी शामिल हैं.

2019-20 में GDP 4.7% रहने का अनुमान

एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये आर्थिक वृद्धि के अनुमान को संशोधित कर 4.7 फीसदी कर दिया जबकि पहले इसके 4.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था. इसका कारण तुलनात्मक प्रभाव है. सरकार ने 2018-19 के लिए आर्थिक वृद्धि के आंकड़े को संशोधित कर कम किया है. उनका कहना है कि सरकार द्वारा 2018-19 के लिये वृद्धि आंकड़े को कम किया जाना बताता है कि नरमी की स्थिति अप्रैल 2018 में ही बन गई थी.

क्या धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं 2,000 रुपये के नोट? ATM से 500 के निकल रहे ज्यादा

कोरोना वायरस से सप्लाई चैन पर असर की आशंका

तीसरी तिमाही के अनुमान पर अर्थशास्त्रियों ने कहा कि उसके समग्र प्रमुख संकेतक बताते हैं कि वृद्धि दर पिछली तिमाही में 4.5 फीसदी के समान स्थिर रहेगी. इसमें 33 विभिन्न संकेतकों से प्राप्त जानकारी का विश्लेषण किया गया है. कोरोना वायरस के मामले में उन्होंने कहा कि औषधि के साथ दूसरे क्षेत्रों में आपूर्ति श्रृंखला से आर्थिक प्रभाव पड़ने की आशंका है.

अर्थशास्त्रियों के अनुसार हांगकांग को कपास और हीरे जैसे जिंसों के सीधे निर्यात और वाहनों के कल-पुर्जे एवं सौर परियोजनाएं से जुड़े उपकरणों के आयात जैसे क्षेत्रों पर पर असर पड़ेगा. उनका कहना है कि कुक्कुट (पाल्ट्री) उत्पादों की बिक्री पर प्रभाव पड़ा है. हालांकि कोरोना वायरस पक्षियों से संबंधित नहीं हैं.

Sbi State Bank Of India