scorecardresearch

यूपी में अब हर शनिवार-रविवार रहेगा कंप्लीट लॉकडाउन, नई अनलॉक गाइडलाइंस जारी

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैसला किया है कि वह अब सप्ताह के आखिरी दिनों यानी वीकेंड्स पर लॉकडाउन लागू करेगी ताकि कोविड19 को फैलने से रोका जा सके.

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैसला किया है कि वह अब सप्ताह के आखिरी दिनों यानी वीकेंड्स पर लॉकडाउन लागू करेगी ताकि कोविड19 को फैलने से रोका जा सके.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
lockdown, economic recovery, fiscal deficit

Image: PTI

Stricter lockdown on weekends in UP, Chief Minister Yogi Adityanath issues fresh UNLOCK guidelines for the state, all markets are allowed to remain open from Monday to Friday Image: PTI

यूपी (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैसला किया है कि वह अब सप्ताह के आखिरी दिनों यानी वीकेंड्स पर लॉकडाउन लागू करेगी ताकि कोविड19 को फैलने से रोका जा सके. यह बात एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम एंड इनफॉरमेशन) अवनीश अवस्थी ने कही है. इस नए फैसले के चलते अब प्रदेश में केवल सोमवार से शुक्रवार ही अनलॉक रहेगा. उत्तर प्रदेश में कोविड19 केस 35000 के पार चले गए हैं. एक्टिव केस 11490 हैं. अब तक 22689 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं और 913 लोगों की मौत हो चुकी है.

अवस्थी ने कहा कि वीक एंड्स पर लॉकडाउन का नियम आगामी शनिवार से ही लागू हो जाएगा और कम से कम जुलाई माह में तो लागू रहेगा ही रहेगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में लागू होगा.

Advertisment

खुले रहेंगे बैंक और आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें

लॉकडाउन के कारण शनिवार और रविवार को प्रदेश में बाजार और कार्यालय बंद रहेंगे. हालांकि बैंक खुले रहेंगे. साथ ही आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों व कारोबारी प्र​तिष्ठानों को छोड़कर अन्य सभी वीक एंड्स पर बंद रहेंगे. इस लॉकडाउन से आर्थिक ग​तिविधियां प्रभावित नहीं होंगी.

,

रूस में तैयार हो गई दुनिया की पहली COVID-19 वैक्सीन! सेचेनोव यूनिवर्सिटी का दावा- ट्रायल्स सफलतापूर्वक पूरे

रोज 50000 कोविड9 टेस्ट करने का आदेश

यूपी की नई अनलॉक गाइडलांइस में कहा गया है कि वीक एंड्स पर लॉकडाउन में मार्केट्स में सैनिटाइजेशन किया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रोज 50000 कोविड9 टेस्ट करने का भी आदेश दिया है. इससे पहले यूपी सरकार ने 10 जुलाई रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. हालांकि आवश्यक सेवाएं व धार्मिक स्थल इसके दायरे से बाहर हैं.

Yogi Adityanath