/financial-express-hindi/media/post_banners/ZdCClUAyjqtB1ZkSuOwo.jpg)
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि यह भूकंप तड़के 1.57 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.3 मापी गई.
Earthquake : बुधवार तड़के दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. हिमालयी क्षेत्र में आए इस भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई. भूकंप की वजह से नेपाल में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. भूकंप उस समय आया जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि यह भूकंप तड़के 1.57 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.6 थी. भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से लगभग 90 किलोमीटर दूर नेपाल में था. पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में कम तीव्रता के कई झटके महसूस किये गए है.
आज सुबह भी महसूस हुए हल्के झटके
एनसीएस के बताया कि आज सुबह 3:15 बजे 3.6 तीव्रता और सुबह 6:27 बजे 4.3 तीव्रता के हल्के झटके महसूस किए गए. इससे पहले मंगलवार देर शाम भी 4.9 और 3.5 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किये गए.
Nepal | Search and rescue operation underway at the house that collapsed in Doti district of Nepal after the latest round of earthquake last night killing six people. pic.twitter.com/sPafgFC8Zl
— ANI (@ANI) November 9, 2022
तेल कंपनियों को लगातार दूसरी तिमाही भारी नुकसान, क्या पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम
नेपाल में 6 लोगों की मौत
वहीं नेपाल में भूकंप की निगरानी करने वाली संस्था एनईएमसी (National Earthquake Monitoring Centre) ने कहा कि यह भूकंप सुबह करीब 2.12 बजे महसूस किया गया. वहां उसकी तीव्रता 6.6 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र डोटी (Doti) जिला में था. एनईएमसी के मुताबिक तेज भूकंप से पहले मंगलवार को रात 9.07 बजे 5.7 तीव्रता और रात 9.56 बजे 4.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. इन दोनों भूकंप का केन्द्र भी डोटी जिला में ही था.
नेपाल के डोटी जिले के चीफ पुलिस ऑफिसर भोला भट्टा ने बताया कि भूकंप की वजह से एक मकान ढह गया, जिसकी वजह से उसमें सो रहे 6 लोगों को मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही कई अन्य मकानों में भी भूकंप की वजह से नुकसान हुआ है और कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
खुल गया 1960 करोड़ का IPO, 474 रु का है शेयर, सावधानी रखकर ही करें निवेश
उत्तर भारत के कई शहरों में लोग सहमे
भारत में उत्तराखंड़ के साथ ही दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम और लखनऊ में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अपने-अपने एक्सपीरियंस साझा किया है.
I hope all of u are safe. https://t.co/ajUU4iEdWs
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 9, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित हैं." कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने भी ट्वीट कर लोगों से "सतर्क रहने और सेफ रहने" का अपील की. वहीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी ट्वीट कर सभी लोगों के सुरक्षित होने की कामना की.