scorecardresearch

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते भिड़ेगी अक्षय और सनी देओल की फिल्म, पहले बड़ी टक्कर पर किस सुपरस्टार ने मारी बाजी

रिलीज से पहले सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 अपनी झोली में 4 करोड़ जोड़ लिए हैं वहीं अक्षय़ कुमार की ओएमजी 2 ने एडवांस बुकिंंग के पहले दिन सिर्फ 70 लाख का कलेक्शन कर सकी है.

रिलीज से पहले सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 अपनी झोली में 4 करोड़ जोड़ लिए हैं वहीं अक्षय़ कुमार की ओएमजी 2 ने एडवांस बुकिंंग के पहले दिन सिर्फ 70 लाख का कलेक्शन कर सकी है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Sunny deol Akshay Kumar

सनी देओल और अक्षय कुमार, दोनों बालीवुड सुपरस्टार की फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (IE)

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते दो सुपरस्टार की फिल्में धूम मचाने आ रही हैं. शुक्रवार 11 अगस्त को सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट-अवेटेड फिल्म गदर 2 (Gadar 2) रिलीज हो रही है और इसी दिन बालीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म OMG 2 भी रिलीज होगी. Koimoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज से पहले सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 अपनी झोली में 4 करोड़ जोड़ लिए हैं. बाजार विश्लेषकों मामना है कि 11 अगस्त से पहले यह आकंड़ा 2 डिजिट में पहुंच सकता है.

वहीं अक्षय़ कुमार की ओएमजी 2 ने एडवांस बुकिंंग के पहले दिन सिर्फ 70 लाख का कलेक्ट कर सकी है. ऐसे में सुपरस्टार अक्षय और उनकी टीम को बेहतर ढंग से मैनेज की जरूरत है. बताया जा रहा है कि पर्दे पर दोनों सुपरस्टार की भिड़ंत दिलचस्प होगी. ऐसे मे थोड़ा पीछे चलते हैं और समझते हैें कि जब अक्षय कुमार और सनी देओल पर्दे पर भिड़े थे तो उस वक्त किसने बाजी मारी. साथ ही एक नजर ये भी देखते हैं कि सनी देओल की फिल्में जब दूसरे फिल्म स्टार से टकराई तो कैसा नतीजा रहा. 

1996 में घातक और सपूत की हुई थी भिड़ंत

Advertisment

अक्षय कुमार और सनी देओल इस हफ्ते अपनी फिल्मों के चलते पर्दे पर भिड़ेंगे. इससे पहले 1996 में ये दोनों बॉलीवुड सुपरस्टार पर्दे पर आमने-सामने नजर आए थे. उस दौरान सनी देओल की घातक और अक्षय कुमार की सपूत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. हालांकि दोनों फिल्मों का जोनर अलग था.

अलग कहानी के साथ रिलीज हुई दोनों फिल्में जबरदस्त टकराई. हालांकि सनी की घातक के आगे अक्षय की सपूत कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. आंकड़ों पर नजर डालें तो बॉक्स ऑफिस पर घातक करीब 76.34 करोड़ की कमाई कर हिट रही. वहीं इसके मुकाबले अक्षय की सपूत का प्रदर्शन औसत से कम रहा और यह फिल्म बाक्स ऑफिस पर 12 करोड़ तक ही सिमट कर रह गई. अब 27 साल बाद दोनों स्टार की फिल्में फिर से पर्दे पर एक साथ आ रही है. दोनों के नतीजे दिलचस्प रहने की उम्मीद है. आइए देखते हैं जब सनी देओल की फिल्म आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्मों से टकराई तो क्या नतीजा रहा.

Also Read: Harley-Davidson X440 का भारत में क्रेज, एक महीने में मिले 25000 से अधिक आर्डर, फिलहाल बुकिंग बंद

पहले बड़ी टक्कर पर कैसा रहा सनी देओल की फिल्मों का हाल

दिल और घायल

1990 में पर्दे पर सनी देओल और आमिर खान टकराए थे. Sacnilk के मुताबिक 2 करोड़ के बजट वाली फिल्म दिल (Dil) का कलेक्शन देश के भीतर 12 करोड़ रहा. यह ब्लॉकबस्टर फिल्म हिट रही वहीं ढाई करोड़ बजट वाली सनी देओल की फिल्म घायल (Ghayal) देश में 16 करोड़ की कमाई की. दोनों हीं फिल्में पर्दे पर हिट रही.

राजा हिंदुस्तानी और घातक

1996 में ही सनी देओल की फिल्म का घातक का मुकाबला आमिर खान और आमिर खान की राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani) से हुई. आमिर की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ और सनी देओल की फिल्म ‘घातक’ (Ghatak) के बीच एक हफ्ते का फासला था. Sacnilk के मुताबिक 6 करोड़ बजट वाली आमिर की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ देश में 60.48 करोड़ की कमाई की थी. वहीं समान बजट वाली सनी देओल की फिल्म घायल 25.90 करोड़ का कलेक्शन किए. दोनों ही फिल्में हिट रही लेकिन आमिर खान की फिल्म कलेक्शन के मामले में काफी निकल गई.

लगान और गदर

साल 2001 में आमिर खान और सनी देओल एक बार पर्दे पर भिड़े थे. इस बार मुकाबला सनी देओल के पक्ष में रहा. Sacnilk के मुताबिक 25 करोड़ बजट वाली लगान (Lagaan) देश के भीतर 46.39 करोड़ की कमाई की. वहीं सनी देओल की इससे कम बजट वाली फिल्म गदर एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) का परफार्मेंस इससे तीन गुना बेहतर रहा. 18 करोड़ बजट में बनी फिल्म गदर देश के भीतर 127.2 करोड़ की जबरदस्त कमाई करने में कामयाब रही. एक ही दिन सिनेमाघर में रिलीज हुई दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

Sunny Deol Akshay Kumar