scorecardresearch

सनी देओल का जुहू वाला बंगला नहीं होगा नीलाम, बैंक ने बदला फैसला, बताई ये वजह

सनी देओल का जुहू वाला बंगला नीलाम नहीं होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा ने "तकनीकी कारणों" का हवाला देते हुए रविवार के अपने फैसले को बदल दिया है.

सनी देओल का जुहू वाला बंगला नीलाम नहीं होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा ने "तकनीकी कारणों" का हवाला देते हुए रविवार के अपने फैसले को बदल दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Sunny Deol | Juhu Home Auction | Sunny Mumbai House Auction

बालीवुड स्टार सनी देओल. (Instagram/Sunny Deol)

बालीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) के फैन्स के लिए अच्छी खबर आ रही है. सनी देओल का मुंबई वाला बंगला नीलाम नहीं होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने "तकनीकी कारणों" का हवाला देते हुए रविवार के फैसले को बदल दिया है. सोमवार को बैंक ने सनी देओल के मुंबई स्थित बंगले से जुड़ा ई-नीलामी नोटिस वापस ले लिया है. बालीवुड एक्टर द्वारा कथित तौर पर 56 करोड़ रुपये का बकाया लोन रकम न चुका पाने के चलते बीते दिन बैंक ने नोटिस जारी किया था.

इस वजह से बैंक ने बदला फैसला

रविवार को जारी नोटिस के अनुसार, लोन रकम, ब्याज, जुर्माना और अन्य की भरपाई के लिए गांधी ग्राम रोड स्थित सनी विला (Sunny Villa) की नीलामी बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा की जानी थी. बैंक द्वारा ई-नीलामी नोटिस जारी करने के एक दिन बाद सोमवार को शुद्धिपत्र आया है. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि अजय सिंह देयोल उर्फ़ सनी देयोल के संबंध में बिक्री नोटिस तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है.

Advertisment
Correction
बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जारी शुद्धिपत्र की विज्ञप्ति.

Also Read:Gadar 2 ने दूसरे वीकेंड पर बनाया रिकॉर्ड, 400 करोड़ क्‍लब में होने जा रही शामिल, निगाहें पठान पर

पिछले साल 26 दिसंबर से सनी देओल लोन बकाया चल रहा था. वक्त पर लोन रिपेमेंट न करने पर जुर्माने के साथ उनसे कुल 55.99 करोड़ रुपये की राशि की वसूली जानी थी. सनी देओल द्वारा चुकाए गए राशि को घटाकर नीलामी के जरिए बैंक अपने बकाया राशि की भरपाई करता.

काग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस ने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा कथित तौर पर सनी देओल के जुहू वाले बंगले के लिए नीलामी नोटिस वापस लेने पर सोमवार को सवाल उठाया और पूछा कि इसे वापस लेने के लिए "तकनीकी कारणों" को किसने ट्रिगर किया.

मुंबई वाले बंगले की नीलामी के अलावा सनी देओल एक और वजह से सुर्खियों में हैं. करीब 11 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म आज 400 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. सिनेमाघरो में 11 अगस्त को गदर 2 रिलीज हुई थी. उसके बाद से कलेक्शन के मामले में धूम मचा रही है.

Bank Of Baroda Sunny Deol Box Office Collections