/financial-express-hindi/media/post_banners/4zC9mnWvzZ4cVKCu1BV2.jpg)
सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार ने इस साल गूगल पर सर्च किये गये भारतीय शख्सियतों के नामों की सूची में अपनी जगह बनाई है.
सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार ने इस साल गूगल पर सर्च किये गये भारतीय शख्सियतों के नामों की सूची में अपनी जगह बनाई है.सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार ने इस साल गूगल पर सर्च किये गये भारतीय शख्सियतों के नामों की सूची में अपनी जगह बनाई है. वह इस साल अपनी बोयोपिक को लेकर खबरों में रहे जिसमें उनका किरदार ऋतिक रोशन ने निभाया था. वह इस सूची में चौथे स्थान पर रहे. इस सूची में उनसे आगे आईएफ विंग कमांडर अभिनंदन सिंह, महान गायिका लता मंगेशकर और पूर्व क्रिकेट ऑल-राउंडर युवराज सिंह हैं. गूगल ने अपनी ईयर इन सर्च 2019 सूची को पेश किया, जिसमें यह बताया गया है कि देश इस साल इन लोगों या चीज को सर्च किया गया.
गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहा कि वह सालों से देशवासियों के मिले प्यार के ऋणि हैं. आनंद कुमार की सुपर 30 मुहिम ने समाज के वंचित वर्ग के 500 से ज्यादा छात्रों की मदद की है.
18 सालों से गरीब बच्चों को पढ़ा रहे हैं आनंद कुमार
पिछले 18 सालों से गरीब बच्चों का आईआईटी में पढ़ने का सपना पूरा किया है. आनंद कुमार गरीब परिवारों से आने वाले बच्चों को मुफ्त में पढ़ाते हैं. पिछले महीने कुमार को कैम्बरीज यूनियन ने कैम्बरीज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के लिये आमंत्रित किया था. इसी संस्थान में अपने छात्र दिनों में वह पढ़ाई करना चाहते थे लेकिन दाखिला मिलने के बावजूद वे पढ़ाई करने के लिये नहीं जा सके.
नवंबर में खुदरा महंगाई 3 साल के उच्च स्तर पर, बढ़कर हुई 5.54%; अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन 3.8% घटा
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us