scorecardresearch

Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, भारत में कब और कैसे देखें ऑनलाइन सूर्य ग्रहण, लाइव देखने का ये है आसान तरीका

ग्रहण की वजह से गोवर्धन पूजा और भाई दूज एक दिन बाद मनाये जाएंगे यानी गोवर्धन पूजा अब 25 की जगह 26 और भाई दूज 26 के स्थान पर 27 अक्टूबर को मनाये जाएंगे.

ग्रहण की वजह से गोवर्धन पूजा और भाई दूज एक दिन बाद मनाये जाएंगे यानी गोवर्धन पूजा अब 25 की जगह 26 और भाई दूज 26 के स्थान पर 27 अक्टूबर को मनाये जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Surya Grahan, Partial solar eclipse, Sutak,

देश में सूर्य ग्रहण का प्रभाव आंशिक है. खगोलविज्ञान में रूचि रखने वाले लोग शाम को करीब 5:41 बजे इसे देख सकते हैं.

Surya Grahan 2022 : दिवाली के एक दिन बाद यानी आज सूर्य ग्रहण होगा. इस साल का यह आखिरी सूर्यग्रहण है. हिन्दुओं में ग्रहण से 12 घंटे पहले के समय को सूतक काल माना जाता है. यह सूतक काल सुबह 4 बजे से शुरू हो गया है. सूतक काल की वजह से देशभर में मंदिरों के कपाट नहीं खोले गए हैं. इसके साथ ही ग्रहण की वजह से गोवर्धन पूजा और भाई दूज के त्योहार एक दिन बाद मनाये जाएंगे यानी गोवर्धन पूजा अब 25 की जगह 26 और भाई दूज 26 के स्थान पर 27 अक्टूबर को मनाये जाएंगे. यह ग्रहण भारत समेत दुनिया के कुछ देशों में देखा जा सकता है.

पोस्‍ट ऑफिस स्‍माल की सबसे ज्‍यादा ब्‍याज देने वाली स्‍कीम, 5 लाख के बदले 6.9 लाख मिलने की गारंटी

Advertisment

यहां देंखे ऑनलाइन सूर्य ग्रहण

आप इस सूर्य ग्रहण को Solar Eclipse Goggle, रॉयल ऑब्जर्वेटरी ग्रीनविच,Timeanddate.com और YouTube समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए कुछ प्लेटफॉर्म के लिए आपको को पेमेंट करनी होगी, तो कुछ प्लेटफॉर्म पर आप इन्हें बिना किसी शुल्क के भुगतान के देख सकते हैं. इस आंशिक सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 2:35 बजे शुरू हो जाएगी. सूर्य ग्रहण को कभी भी बिना चश्मा के नहीं देखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपकी आखों को नुकसान पहुंचा सकता है.

भारत में सूर्य ग्रहण 

भारत में सूर्य ग्रहण का प्रभाव आंशिक है. देश में सूर्य ग्रहण का प्रभाव शाम 4:29 बजे से शाम 6:09 बजे तक माना जा रहा है. यह साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण है. खगोलविज्ञान में रूचि रखने वाले लोग शाम को करीब 5:41 बजे इसे देख सकते हैं. सूर्य ग्रहण को लेकर कुछ नियमों का पालन किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए इस दौरान मंत्रों का जाप किया जाता है. हालांकि इस दौरान मंदिर के कपाट बंद कर दिये जाते हैं और पूजा पर पूर्ण रूप से रोक होती है. शास्त्रों में ग्रहण के दौरान भोजन आदि के सेवन से बचने की सलाह दी जाती है. अगर कोई मेडिकल परेशानी है तो खाने में तुलसी के पत्ते डालकर ग्रहण के प्रभाव को कम किया जा सकता है.

धार्मिक मान्यताएं 

सनातन शास्त्रों में ग्रहण को अशुभ माना जाता है, इसलिए ग्रहण और उससे पहले लगने वाले सूतक में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. इस दौरान गर्भवती स्त्रियों को विशेष तौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण को नहीं देखना चाहिए और न ही इस दौरान सोना या भोजन का सेवन करना चाहिए.

रिकॉर्ड हाई से 45% टूटा, फिर भी निवेशकों का पैसा कर चुका है 4 गुना, भारी छूट के साथ निवेश का है मौका

चंद्र ग्रहण

यह बहुत ही दुर्लभ संयोग है कि सूर्य ग्रहण के करीब 15 दिनों के बाद ही चंद्र ग्रहण हो रहा है. इस साल 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण होगा. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो महाभारत के युद्ध से पहले थोड़े दिनों के अंतर में ही सूर्य और चंद्र ग्रहण हुए थे.