/financial-express-hindi/media/post_banners/c5pieiD5xSHcPReK7sdr.jpg)
T20 World Cup 2022 में भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश से है. (AP Photo)
T20 World Cup 2022, India vs Bangladesh T20 Match Venue, Time, Point Table: T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश से है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया और शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम कल यानी बुधवार, 2 नवंबर को आमने-सामने होंगी. यह इस वर्ल्ड कप में भारत का चौथा मैच होगा. भारत ने अपने पहले के तीन में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अपने पहले मैच में भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को और दूसरे मैच में नीदरलैंड को हरा दिया था. वहीं, तीसरे मैच में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार सामना करना पड़ा. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ आगामी मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी.
DCX Systems IPO: दूसरे दिन भी निवेशकों ने जमकर लगाए पैसे, 8.57 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू
प्वाइंट्स टेबल में क्या है स्थिति
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो इस समय साउथ अफ्रीका ग्रुप 2 में टॉप पर है. भारत साउथ अफ्रीका से पिछला मुकाबला हार गई थी. इसके चलते ग्रुप 2 में अब समीकरण काफी बदल गए हैं. ग्रुप 2 की सभी टीमों ने 3-3 मैच खेले हैं. साउथ अफ्रीका ने 2 मैच जीते हैं और वह 5 प्वाइंट के साथ टेबल में सबसे ऊपर है. वहीं, भारत और बांग्लादेश के 4-4 प्वाइंट हैं. हालांकि, नेट रन रेट के चलते भारत दूसरे नंबर पर है तो बांग्लादेश तीसरे नंबर पर.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच कितना अहम
अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो 2 नवंबर को बांग्लादेश को हराना ही होगा. इसके अलावा जिम्बाब्वे को भी हराना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जिसके 8 अंक हो जाएंगे वह टीम सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर, भारत, बांग्लादेश से हार जाता है तो फिर फिर सेमीफाइन में पहुंचने की राह उसकी मुश्किल हो जाएगा. फिर, उसको पाकिस्तान पर निर्भर होना पड़ेगा कि 6 नवंबर को पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा दे. इसके अलावा भारत को 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के साथ होने वाले मैच में भी जीत दर्ज करनी होगी और जिम्बाब्वे को हराना जरूरी होगा.
कहां होगा मैच और कैसे देख सकेंगे लाइव, मौसम का हाल
दोनों टीमें साउथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में आमने-सामने होंगी. यह मैच 'दुनिया के सबसे खूबसूरत खेल मैदानों' में से एक माने जाने वाले एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार्ट स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा, आप मैच को Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं. एडिलेड में पिछले कुछ दिनों से बादल छाए हुए हैं और मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को भी ज्यादातर बादल छाए रहेंगे.
भारत बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI
भारत - केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), आर अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश - सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, यासिर अली, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद.