scorecardresearch

Madurai Train Fire: मदुरई ट्रेन हादसे में यूपी के 10 लोगों की मौत, 20 यात्री घायल, रेलवे और सीएम योगी ने किया मुआवजे का एलान

मदुरई हादसे को लेकर यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070 टोल फ्री नंबर जारी किया है. साथ ही कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नंबर 9454441081 और 9454441075 भी जारी किया गया है.

मदुरई हादसे को लेकर यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070 टोल फ्री नंबर जारी किया है. साथ ही कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नंबर 9454441081 और 9454441075 भी जारी किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
train Accident | Train Fire | Train mishap

इस हादसे में मरने वाले 10 यात्री यूपी के बताए गए हैं. (Photo ANI)

Tamil Nadu fire Mishap: तमिलनाडु के मदुरई रेलवे स्टेशन (Madurai Railway Station) पर हुए ट्रेन हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. दक्षिणी रेलवे ने ट्रेन के कंपार्टमेंट में अवैध रूप से लाए गए ‘गैस सिलेंडर’ को हादसे की वजह बताया है. अगलगी की घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. रेलवे और सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए मुआवजे का एलान किया है. मीडिया के लोगों से तमिलनाडु के वाणिज्यिक कर मंत्री पी मूर्ति ने बताया कि सभी मृतक यात्री उत्तर प्रदेश रहने वाले थे और वे राज्य में एक धार्मिक यात्रा पर आए थे. राज्य मंत्री पी मूर्ति तमिलनाडु के मदुरई पूर्व सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

रेलवे और सीएम योगी ने मुआवजे का किया एलान

इस हादसे में मरने वाले 10 यात्री यूपी के बताए गए हैं. दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने रेल मंत्री से इस हादसे को लेकर फोन पर भी बात की. मदुरई हादसे को लेकर यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070 टोल फ्री नंबर जारी किया है. साथ ही कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नंबर 9454441081 और 9454441075 भी जारी किया गया है.

Advertisment

Also Read: LECTRIX EV का चंद्रयान 3 मिशन की सफलता पर ISRO को सलाम, LXS ई-स्कूटर का मूनशाइन एडिशन हुआ लॉन्च

प्राइवेट डिब्बे में सवार थे 65 यात्री

दक्षिणी रेलवे ने बताया कि तमिलनाडु के मदुरई रेलवे स्टेशन पर अलग खड़े ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की घटना शनिवार तड़के 5 बजकर 15 मिनट पर हुई और मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर लपटों पर काबू पा लिया. दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, ‘‘यह एक प्राइवेट पार्टी कोच था, जिसे बीते दिन 25 अगस्त को नागरकोविल जंक्शन (Nagercoil Junction) पर पुनालुर-मदुरई एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 16730) में जोड़ा गया था. डिब्बे को अलग कर मदुरई रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया था. इस डिब्बे में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर लेकर आए थे और इसी वजह से आग लगी. आग लगने की भनक मिलने पर कई यात्री कोच से बाहर निकल गए. कुछ यात्री प्लेटफार्म पर ही उतर गए. बताया जा रहा है क‍ि ज‍िस कोच में आग लगी उसमें कुल 65 यात्री थे.

जिस डिब्बे में आग लगी, वह एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ (किसी व्यक्ति द्वारा बुक किया गया पूरा डिब्बा) था और उसमें सवार यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में डिब्बे में सवार 10 यात्रियों की मौत हो गई. हादसे में घायल अन्य 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग बुझाने की कोशिशों में जुटे रेल कर्मियों के अलावा पुलिस, दमकल और बचाव कर्मियों ने डिब्बे से शवों को बाहर निकाला.

घटनास्थल पर बिखरे हुए सामान में एक सिलेंडर और आलू की एक बोरी मिली है, जिससे पता चलता है कि डिब्बे में खाना पकाया जा रहा था. कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी के पोर्टल का उपयोग करके प्राइवेट पार्टी कोच बुक कर सकता है, लेकिन उसे डिब्बे में गैस सिलेंडर या कोई ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होती है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोच का इस्तेमाल केवल यात्रा उद्देश्य के लिए किया जा सकता है. इसमें बताया गया है कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Tamil Nadu Railways Railway Ministry Lucknow