scorecardresearch

टाटा ग्रुप का मार्केट कैप पाकिस्‍तान की GDP से ज्‍यादा, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज देश की सबसे मूल्‍यवान कंपनी : TIME

Titan category : टाइम ने रिलायंस को 'टाइटन' कैटेगरी में लिस्‍ट किया है. लिस्‍ट में 5 कैटेगरी में लीडर, डिसरप्टर, इनोवेटर और पायनियर भी शामिल हैं. टाटा को भी ‘टाइटन’ कैटेगरी में लिस्‍ट किया गया है.

Titan category : टाइम ने रिलायंस को 'टाइटन' कैटेगरी में लिस्‍ट किया है. लिस्‍ट में 5 कैटेगरी में लीडर, डिसरप्टर, इनोवेटर और पायनियर भी शामिल हैं. टाटा को भी ‘टाइटन’ कैटेगरी में लिस्‍ट किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
RIL share on new 52 week high, market cap crossed rs 21 lakh crore

Tata Group M-Cap : फरवरी में टाटा ग्रुप का कंबाइंड मार्केट कैपिटलाइजेशन 365 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. (PTI)

Time Magazine Most Influential Companies : रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा ग्रुप (Tata Group) को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘टाइम’ की वर्ष 2024 की दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में जगह मिली है. टाइम की लिस्‍ट में रिलायंस को दूसरी बार जगह दी गई है. ग्रुप की डिजिटल संपत्तियों को रखने वाली फर्म जियो प्लेटफॉर्म्स को 2021 में आई पहली टाइम 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्‍ट में शामिल किया गया था. वैक्‍सीन मैन्‍युफैक्‍चरर सीरम इंस्टिट्यूट (Serum) इस सूची में शामिल एक अन्य भारतीय कंपनी है. यह दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की टाइम सूची का चौथा संस्करण है. इसमें दुनियाभर में असाधारण प्रभाव डालने वाली कंपनियों को शामिल किया गया है. 

रिलायंस और टाटा 'टाइटन' कैटेगरी में लिस्‍ट 

टाइम ने रिलायंस को 'टाइटन' कैटेगरी में लिस्‍ट किया है. लिस्‍ट में 5 कैटेगरी में लीडर, डिसरप्टर, इनोवेटर और पायनियर भी शामिल हैं. टाटा को भी ‘टाइटन’ कैटेगरी में लिस्‍ट किया गया है, जबकि सीरम इंस्टिट्यूट को 'पायनियर' कैटेगरी में जगह दी गई है. टाइम ने सीरम इंस्टिट्यूट को दुनिया की सबसे बड़ी वैक्‍सीन मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी बताते हुए कहा है कि यह हर साल 3.5 अरब वैक्‍सीन की डोज बनाती है.

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को भारत की सबसे वैल्‍युएबल कंपनी

Advertisment

टाइम ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को भारत की सबसे वैल्‍युएबल कंपनी बताते हुए कहा है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई में इसने एनर्जी, रिटेल और टेलिकॉम सेक्‍टर में भी कदम रखते हुए अपना विस्तार किया है. इसमें डिज्नी के भारतीय कारोबार के साथ रिलायंस के प्रसारण कारोबार के विलय संबंधी 8.5 अरब डॉलर के सौदे का भी जिक्र किया गया है. 

टाटा ग्रुप का मार्केट कैप पाकिस्‍तान की जीडीपी से ज्‍यादा

अमेरिकी पत्रिका ने टाटा ग्रुप का जिक्र करते हुए कहा है कि इसके पास इस्पात, सॉफ्टवेयर, घड़ियां, समुद्री केबल और रसायन से लेकर नमक, अनाज, एयर-कंडीशनर, फैशन और होटल तक का विशाल पोर्टफोलियो है. टाइम ने कहा कि फरवरी में टाटा का कंबाइंड मार्केट कैपिटलाइजेशन 365 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 36500 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया जो भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की समूची अर्थव्यवस्था से भी अधिक है. 

Serum Reliance Industries Tata Group