/financial-express-hindi/media/post_banners/gTxinhtY48na6pCMLeQq.jpg)
भूषण स्टील के अधिग्रहण से टाटा स्टील को यह उपलब्धि मिली.
भूषण स्टील के अधिग्रहण से टाटा स्टील को यह उपलब्धि मिली.पिछले वित्त वर्ष में Tata Steel ने भारत में रिकॉर्ड स्टील का उत्पादन किया और अब वह देश की सबसे बड़ी स्टील प्रोड्यूसर बन गई है. टाटा स्टील ने वित्त वर्ष 2018-19 में 1.679 करोड़ टन स्टील का उत्पादन किया जो 2017-18 की तुलना में 35 फीसदी अधिक है. टाटा का स्टील प्रोडक्शन जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के लक्ष्य 1.675 करोड़ टन से अधिक है. वित्त वर्ष 2017-18 में जेएसडब्ल्यू ने सबसे अधिक स्टील का उत्पादन किया था. अभी पिछले वित्त वर्ष 2018-19 के लिए जेएसडब्ल्यू का स्टील प्रोडक्शन आंकड़ा आना बाकी है.
भूषण स्टील के अधिग्रहण से मिली उपलब्धि
टाटा स्टील देश की सबसे बड़ी स्टील प्रोड्यूसर बन गई है तो इसके पीछे पिछले साल भूषण स्टील लिमिटेड का अधिग्रहण का फैसला है. 2018-19 में टाटा स्टील के कुल प्रोडक्शन में भूषण स्टील का प्रोडक्शन 12 लाख टन का है.
भारत पर Tata Steel का फोकस
टाटा स्टील अब भारत पर अधिक फोकस कर रहा है. इसकी वजह यह है कि भारत में नए इंस्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है और इसकी वजह से स्टील की मांग तेजी से बढ़ रही है.
यूरोप में घटा उत्पादन
भारत में टाटा स्टील ने रिकॉर्ड उत्पादन किया है लेकिन यूरोप में गिरावट आई है. आंकड़ों के मुताबिक टाटा की यूरोपीय इकाई में 31 मार्च तक सालाना प्रोडक्शन 3.7 फीसदी गिरकर 1.03 करोड़ टन ही रह गया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us