/financial-express-hindi/media/post_banners/TvfHtYEVaEoEJ1Qoby4l.jpg)
TDP Chief Chandrababu Naidu arrested: चंद्रबाबू नायडू को जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता है और वह केवल अदालत के माध्यम से जमानत मांग सकते हैं.
TDP Chief Chandrababu Naidu arrested: आंध्र प्रदेश पुलिस ने कहा कि तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री को सीआईडी ​​(CID) ने नंदयाला शहर के ज्ञानपुरम में आर के फंक्शन हॉल से सुबह करीब छह बजे गिरफ्तार किया. यह कहते हुए कि यह एक गैर-जमानती अपराध है, नोटिस में कहा गया है कि चंद्रबाबू नायडू को जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता है और वह केवल अदालत के माध्यम से जमानत मांग सकते हैं.
नोटिस में क्या है?
नोटिस के अनुसार, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है, जिसमें धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना) और 465 (जालसाजी) शामिल हैं। आंध्र प्रदेश सीआईडी ​​ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम भी लगाया है. नोटिस सीआरपीसी धारा 50 (1) (2) के तहत दिया गया था.
चंद्रबाबू नायडू ने क्या कहा?
चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी उनके इस दावे के कुछ दिनों बाद हुई है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. नायडू ने वाईएसआरसीपी सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा था, "वे मुझ पर हमला भी कर सकते हैं। एक नहीं, वे कई अत्याचार करेंगे." हालांकि टीडीपी चीफ ने लोगों और पार्टी कैडर से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा, 'मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया. सीआईडी ​​ने बिना किसी उचित जानकारी के मुझे गिरफ्तार कर लिया और मैंने उनसे सबूत दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने सबूत दिखाने से इनकार कर दिया और मेरी भूमिका के बिना मेरा नाम एफआईआर में जोड़ दिया.''