/financial-express-hindi/media/post_banners/621kNqJxXFrOrfu76vrF.jpg)
Tech Museum: आधिकारिक दस्तावेजों से यह जानकारी सामने आई है.
Tech Museum: केंद्र सरकार ने भारत की उभरती और भविष्य की टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक ‘टेक संग्रहालय’ स्थापित करने की योजना बनाई है. आधिकारिक दस्तावेजों से यह जानकारी सामने आई है. केंद्र की प्रमुख निर्माण एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने यमुना नदी के पश्चिमी तट पर बनाए जा रहे नव भारत उद्यान में मॉडर्न म्यूजियम का निर्माण, डिजाइन और डेवेलपमेंट पर कंसल्टिंग सर्विस देने के लिए प्रस्ताव मांगा है.
कैसा होगा म्यूजियम?
आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, ‘टेक संग्रहालय’ एक प्रमुख प्रदर्शनी स्थल होगा, जो लोगों को भारत द्वारा इस्तेमाल की जा रही नवीनतम टेक्नोलॉजी की बेहतर समझ प्रदान करने और विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र की उपलब्धियों को लेकर उनमें गर्व की भावना पैदा करने पर केंद्रित होगा. दस्तावेजों के अनुसार, संग्रहालय में ऐसी प्रौद्योगिकियां प्रदर्शित करने की आवश्यकता है, जो फ्यूचरिस्टिक हों.
6 अक्टूबर तक लगेगी बोली
इसमें 3-डी मैपिंग तकनीक, ‘टच-इनेबल्ड डिस्प्ले’, एवी प्रोजेक्शन, होलोग्राम, ‘मल्टी-टच इंटरैक्टिव टेबल’, ‘टच कियोस्क’, ‘क्यूआर कोड’ जानकारी और ‘एलईडी प्रोजेक्शन’ दीवार, ताकि लोगों को शानदार अनुभव मिल सके. निर्माण एजेंसी ने बताया कि चुने हुए सलाहकारों को तकनीकी संग्रहालय को डिजाइन करने का जिम्मा सौंपा जाएगा. यमुना नदी के पश्चिमी तट पर विकसित किया जा रहा नव भारत उद्यान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना का हिस्सा है. ‘टेक संग्रहालय’ का निर्माण 30 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे इसी उद्यान में किया जाएगा. बोली के लिए आवेदन की अंतिम तिथि छह अक्टूबर है.