/financial-express-hindi/media/post_banners/n4aeUzsCsIGuoS8LX2AF.jpg)
बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव को लेकर सनसनीखेज दावा किया है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मंगलवार को दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव चाहते थे कि केंद्र सरकार उनके परिवार को भ्रष्टाचार के मामलों में बचाए. वह इसके बदले राज्य में पार्टी की सरकार बनाने के लिए समर्थन देने को तैयार थे. जायसवाल ने बताया कि यादव ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को एक उड़ान के दौरान यह पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि राजद नेता का यह दावा कि राय उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते थे, हताशा में दिया गया बयान था क्योंकि भाजपा ने भ्रष्टाचार से “समझौता” करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि यह राय की यादव के साथ एकमात्र मुलाकात थी.
इन कोऑपरेटिव बैंकों के ग्राहक अपने खातों से नहीं निकाल पाएंगे पैसे, RBI ने लगाईं कई पाबंदियां
राजद में शामिल होना चाहते थे नित्यानंद राय: तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को पटना में दावा किया था कि राज्य से भाजपा के वरिष्ठ नेता राय ने 2019 में केंद्रीय मंत्री परिषद में शामिल किए जाने से पहले पाला बदलने की इच्छा जाहिर की थी. लोकसभा सांसद जायसवाल ने यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि वह राय के बारे में ऐसे “झूठे दावे” इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भाजपा ने भ्रष्टाचार पर समझौता करने से इनकार कर दिया था. भाजपा नेता ने कहा कि उनके (तेजस्वी के) परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और उन्हें जेल जाना ही होगा. उन्होंने कहा, “वह चाहते थे कि भाजपा उनके परिवार के सदस्यों को जेल जाने से बचाए. वह भाजपा के समर्थन और राज्य में उसकी सरकार बनवाने में मदद के लिये तैयार थे. लेकिन हमारी पार्टी ने भ्रष्टाचार पर समझौता करने से इनकार कर दिया.”
HP TET Admit Card 2022: एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी, जानिए इसे डाउनलोड करने का तरीका
तेजस्वी यादव ने दिया था ये बयान
राजग की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर कटाक्ष करने के लिए राय द्वारा की गई आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने कहा था, “मुझसे उनके बारे में बात मत करो. वह मंत्री पद पाने से पहले मुझसे मिले थे और मेरी पार्टी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी.” यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं. लालू और उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्यों पर भ्रष्टाचार को लेकर मामले दर्ज हैं. उन्होंने पूर्व में आरोपों को खारिज किया था और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर बदले की कार्रवाई का आरोप मढ़ा था. चारा घोटाले से जुड़े मामलों में लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराए जाने के बाद सजा सुनाई गई है.
(इनपुट-पीटीआई)