/financial-express-hindi/media/post_banners/71sCsLdyMLvjgYrKh1oY.jpg)
Telangana Congress Candidate List: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन. (Photo: Facebook)
Telangana Congress Second Candidate List 2023: कांग्रेस ने तेलंगाना में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. पार्टी की ओर से इसी शुक्रवार को जारी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिवंगत लोक गायक गद्दर की बेटी जी वी वेन्नेला का नाम भी शामिल है. तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में, 30 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी. इसी दिन सभी सीटों के नतीजे आने की उम्मीद है.
अजहरुद्दीन हैदराबाद शहर के जुबली हिल्स सीट से लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस ने पूर्व सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है. जिसमें मधु याशकी गौड़, पोन्नम प्रभाकर और पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी शामिल हैं. पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को हैदराबाद शहर के जुबली हिल्स सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. बतां दें कि क्रिकेटर अजहरुद्दीन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची- pic.twitter.com/Y41MFHCeM2
— Congress (@INCIndia) October 27, 2023
कांग्रेस ने कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी को मुनुगोडे से ही मैदान में उतारा है, जिसका उन्होंने पूर्व में प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दी और शुक्रवार को फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए. रेड्डी के कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के कारण पिछले साल मुनुगोडे में उपचुनाव हुआ था, जिसमें वह हार गए थे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता मधु गौड़ याक्षी को लाल बहादुर नगर, के. राजगोपाल रेड्डी को मुनुगोडे, मुरली नाइक को महबूबाबाद और रॉबिन रेड्डी को अंबरपेट से टिकट दिया गया है. गद्दर की बेटी वेन्नेला सिकंदराबाद कैंट-एससी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी.
Also Read: Para Asiad: भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, हांगझोउ पैरा एशियाड में जीते 111 पदक
कांग्रेस अबतक 100 सीटों पर उम्मीदवारों का कर चुकी है एलान
कांग्रेस तेलंगाना में 30 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार का एलान कर चुकी है. पार्टी ने 15 अक्टूबर को 55 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. अब 45 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी हुई है. राज्य में कुल 119 विधानसभा की सीटें हैं.
The Indian National Congress has released the first list of candidates for the Telangana Assembly elections, 2023. pic.twitter.com/KH2CzHK4iV
— Congress (@INCIndia) October 15, 2023
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर शुक्रवार को फिर से चर्चा की थी. सीईसी ने बुधवार को भी तेलंगाना को लेकर बैठक की थी. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है.
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उसे चुनौती देने का प्रयास कर रही हैं. राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) ने 88 सीट जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी. वहीं, कांग्रेस को 19 और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को सात सीट पर जीत मिली थी. भाजपा को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था.