scorecardresearch

Telangana Assembly Results 2023 Update: तेलंगाना में कांग्रेस ने 64 सीटें जीतकर हासिल किया स्पष्ट बहुमत, बीआरएस को 39 और बीजेपी को 8 सीटें मिलीं

Telangana Assembly Results 2023 Live Streaming : तेलंगाना की 119 में से 64 सीटों पर कांग्रेस, 39 पर BRS और 8 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. AIMIM ने 7 सीटें जीती हैं. एक सीट सीपीआई को भी मिली है.

Telangana Assembly Results 2023 Live Streaming : तेलंगाना की 119 में से 64 सीटों पर कांग्रेस, 39 पर BRS और 8 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. AIMIM ने 7 सीटें जीती हैं. एक सीट सीपीआई को भी मिली है.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Telangana Result 2023 Live Updates

Telangana 2023 Result Live Updates: हैदराबाद में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करते तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार और कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे भी उनके साथ हैं. (PTI Photo)

Telangana  Result 2023 Live: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करने वाली कांग्रेस के लिए तेलंगाना से राहत देने वाली खबर आई है. दक्षिण भारत के इस राज्य में कांग्रेस ने विधानसभा की 119 में से 64 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. चुनाव आयोग ने राज्य की सभी 119 सीटों के नतीजों का एलान कर दिया है. इनमें भारत राष्ट्र समिति (BRS) को 39 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी को 8 और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 7 सीटें मिली हैं. एक सीट कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने भी जीती है. तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था. 2014 में अलग तेलंगाना राज्य के गठन के बाद से ही वहां लगातार के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में बीआरएस की सरकार ही चल रही थी. कांग्रेस ने राज्य में पहली बार सत्ता हासिल की है.   

इस बार के विधानसभा चुनाव में भी चंद्रशेखर राव ने सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगाया था. बीजेपी ने भी पीएम मोदी के नेतृत्व में जबरदस्त चुनाव प्रचार अभियान चलाया. लेकिन राज्य की जनता ने आखिरकार कांग्रेस के नेतृत्व पर भरोसा जताया. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी की अगुवाई में धुआंधार प्रचार किया था.

तेलंगाना चुनाव परिणाम

चुनाव आयोग द्वारा घोषित अंतिम चुनाव परिणामों को आप नीचे दिए टेबल में देख सकते हैं: 

publive-image

  • Dec 04, 2023 11:41 IST

    Telangana Election 2023: तेलंगाना में कांग्रेस की शानदार जीत

    Assembly Election 2023: दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने शानदार जीत हासिल कर ली है. पार्टी ने राज्य की 119 सीटों में से 64 पर जीत हासिल कर ली है, जबकि बहुमत का आंकड़ा 60 का है. बीआरएस को 39 और बीजेपी को 8 सीटें मिली हैं.  



  • Dec 03, 2023 12:46 IST

    Election Results 2023 Live Updates: तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत

    Telangana Assembly Results 2023 Update: तेलंगाना में 119 में से 118 सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिनमें कांग्रेस 65 सीटों पर बढ़त के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करती नजर आ रही है. BRS 38 और बीजेपी 10 सीटों पर आगे है. AIMIM को 4 और सीपीआई को 1 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. 



  • Advertisment
  • Dec 03, 2023 10:40 IST

    Telangana Chunav Result 2023 Live: तेलंगाना में कांग्रेस 88 में से 52 सीटों पर आगे

    Telangana Election Results 2023 Live: तेलंगाना में चुनाव आयोग ने अब तक 119 में से 88 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. इनमें से 52 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. बीआरएस को 29 और बीजेपी को 6 सीटों पर बढ़त हासिल है. सीपीआई उम्मीदवार एक सीट पर आगे है. 



  • Dec 03, 2023 10:36 IST

    Telangana Election Results 2023 Live: तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत की ओर, BRS से काफी आगे निकली

    Telangana Chunav Result 2023 Live: तेलंगाना में चुनाव आयोग ने अब तक 119 में से 87 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. इनमें से 51 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. बीआरएस को 29 और बीजेपी को 6 सीटों पर बढ़त हासिल है. सीपीआई उम्मीदवार एक सीट पर आगे है. 



  • Dec 03, 2023 09:35 IST

    Telangana Assembly Results 2023: तेलंगाना मतगणना के शुरुआती रुझान में कांग्रेस को बढ़त

    तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 119 में से 70 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. इस चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था. शुरुआती रुझानों के अनुसार, राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कांग्रेस से पीछे है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो BRS में 37 सीट पर आगे है. राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में मतों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई.



  • Dec 03, 2023 09:17 IST

    Telangana Assembly Results 2023: तेलंगाना मतगणना के शुरूआती रूझान, कांग्रेस 62 तो BRS 36 सीटों पर आगे

    तेलंगाना में मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू है. पहले पोस्टल बैलट की गिनती हुई और करीब आधे घंटे बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू हुई है. मतगणना के शुरूआती रूझान आने शुरू हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस 62 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं BRS को 35 सीटों पर बढ़त हासिल है.  



  • Dec 03, 2023 09:07 IST

    Telangana Assembly Results 2023: तेलंगाना में विधानसभा की हैं 119 सीटें

    तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं. इस बार राज्य में 30 नवंबर को सभी विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. पूर्ण बहुमत के लिए राज्य में किसी भी राजनीतिक पार्टी को 60 सीटों की जरूरत है. 2018 तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरएस को 88 सीटें, कांग्रेस को 19, एआईएमआईएम को 7, टीडीपी को 2 और बीजेपी को 1 सीट मिली थी. तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ए रेवंत रेड्डी ने दावा किया है इस बार राज्य में पार्टी को 80 से अधिक विधानसभा सीटें मिलेंगी.



Telangana election 2023