scorecardresearch

Tesla की भारत में एंट्री को लेकर Elon Musk का बड़ा बयान, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए रखी ये शर्त

Tesla in India: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक Elon Musk का कहना है कि टेस्ला प्लांट वहां लगेगा, जहां पहले उन्हें कार बेचने की इजाजत मिलेगी.

Tesla in India: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक Elon Musk का कहना है कि टेस्ला प्लांट वहां लगेगा, जहां पहले उन्हें कार बेचने की इजाजत मिलेगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Tesla in India

Tesla in India: अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) की भारत में एंट्री को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है. अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. मस्क ने ट्विटर पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "टेस्ला किसी भी ऐसे लोकेशन पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी, जहां हमें पहले कारों को बेचने और सर्विस करने की अनुमति नहीं है." इसका मतलब है कि मस्क के मुताबिक टेस्ला प्लांट वहां लगेगा, जहां उन्हें पहले कार बेचने की इजाजत मिलेगी.

दरअसल, एलन मस्क ने एक ट्विटर यूजर के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही है. यूजर ने पूछा था, "टेस्ला के बारे में क्या? क्या टेस्ला भविष्य में भारत में प्लांट लगाएगी?”

Advertisment

Retirement Plna: मंथली 1 लाख पेंशन के लिए कितना करें निवेश? पहले SIP फिर SWP, इस स्ट्रैटेजी से बनाएं रिटायरमेंट प्लान

पिछले महीने गडकरी ने दिया था यह बयान

पिछले महीने, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि अगर टेस्ला भारत में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का निर्माण करने के लिए तैयार है तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन कंपनी को चीन से कारों का आयात नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, "अगर एलन मस्क भारत में निर्माण के लिए तैयार हैं तो कोई समस्या नहीं है... भारत आओ, निर्माण शुरू करो, भारत एक बड़ा बाजार है, वे भारत से एक्सपोर्ट कर सकते हैं."

Emergency Fund: रुपये-पैसे की कभी भी आ सकती है दिक्कत, मौजूदा हालात में कैसे बनाएं इमरजेंसी फंड

इंपोर्ट ड्यूटी कम करे सरकार : मस्क

मस्क ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि अगर टेस्ला देश में आयातित वाहनों के साथ पहली बार सफल होती है तो वह भारत में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर सकती है. उन्होंने आगे कहा था कि टेस्ला भारत में अपने व्हीकल लॉन्च करना चाहती है लेकिन यहां (भारत में) इंपोर्ट ड्यूटी (Import Duty) दुनिया में किसी भी बड़े देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है." वर्तमान में, भारत 40,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक CIF (लागत, बीमा और माल ढुलाई) मूल्य वाली पूरी तरह से आयातित कारों पर 100 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी और इस अमाउंट से कम लागत वाली कारों पर 60 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगाता है.

(इनपुट-पीटीआई)

Elon Musk Tesla