scorecardresearch

अब 10 साल से कम सर्विस वाले सैनिकों को भी मिलेगी इनवैलिड पेंशन, केन्द्र सरकार ने बदला नियम

अभी सशस्त्र सेना के उन जवानों को इनवैलिड पेंशन दिए जाने का प्रावधान है, जिन्होंने 10 साल से अधिक की सेवा दी हो और जो किन्हीं ऐसे कारणों से आगे सैन्य सेवा के लिए अमान्य करार दिए जा चुके हैं जो सैन्य सेवा से संबद्ध नहीं हैं.

अभी सशस्त्र सेना के उन जवानों को इनवैलिड पेंशन दिए जाने का प्रावधान है, जिन्होंने 10 साल से अधिक की सेवा दी हो और जो किन्हीं ऐसे कारणों से आगे सैन्य सेवा के लिए अमान्य करार दिए जा चुके हैं जो सैन्य सेवा से संबद्ध नहीं हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
The defence ministry has allowed invalid pension to those armed forces personnel who have less than 10 years of qualifying service

Image: PTI

The defence ministry has allowed invalid pension to those armed forces personnel who have less than 10 years of qualifying service 10 साल से कम सेवा वाले सैनिकों को अभी केवल इनवैलिड ग्रेच्युटी मिलती है. Image: PTI

रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र सेना के उन जवानों को भी अशक्त पेंशन invalid pension देने की अनुमति दे दी है, जिन्होंने 10 साल से कम सेवा दी है. अभी सशस्त्र सेना के उन जवानों को इनवैलिड पेंशन दिए जाने का प्रावधान है, जिन्होंने 10 साल से अधिक की सेवा दी हो और जो किन्हीं ऐसे कारणों से आगे सैन्य सेवा के लिए अमान्य करार दिए जा चुके हैं जो सैन्य सेवा से संबद्ध नहीं हैं. 10 साल से कम सेवा वाले सैनिकों को अभी केवल इनवैलिड ग्रेच्युटी मिलती है.

Advertisment

मंत्रालय की ओर से कहा गया कि सरकार ने सशस्त्र सेना में दस साल से कम सेवा देने वाले जवानों को भी इनवैलिड पेंशन देने का फैसला किया है. आगे कहा गया कि ऐसे सैनिक, जिनकी सेवा 10 साल से कम की है और जिनके जख्मी होने या मानसिक कमजोरी के कारण उनकी सेवा आगे नहीं बढ़ाई गई हो या अमान्य किए गए हों और जिस कारण उसे स्थायी रूप से सैन्य सेवाओं एवं असैन्य पुनर्नियुक्ति से हटा दिया गया है, उन्हें इस फैसले से लाभ मिलेगा. मंत्रालय ने कहा है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस फैसले का लाभ उन सभी जवानों को मिलेगा, जो 4 जनवरी 2019 या उसके बाद सशस्त्र सेना में सेवा में थे.

देश में 18 साल बाद ट्रेड सरप्लस, एक्सपोर्ट-इंपोर्ट दोनों में लगातार चौथे माह गिरावट

Defence Ministry