scorecardresearch

स्कूल बस में मिला 80 किलो का अजगर, रेस्क्यू में वन विभाग के भी छूटे पसीने

11 फीट लंबे अजगर को वन विभाग की टीम कड़ी मेहनत के बाद स्कूल बस से निकाल पाई, जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

11 फीट लंबे अजगर को वन विभाग की टीम कड़ी मेहनत के बाद स्कूल बस से निकाल पाई, जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
giant python, inside the engine, school bus, Raebareli, Uttar Pradesh,

“सबसे डरा हुआ स्टूडेंट... रायबरेली में स्कूल बस के इंजन में मिला 11 फीट लंबा अजगर.”

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्कूल बस से अजगर के रेस्क्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पिछले दो दिनों में ही इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है. यहां पर एक प्राइवेट स्कूल बस में 11 फीट लंबे अजगर के छिपे होने की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी खबर फौरन ही वन विभाग को दी गई, जिसके बाद उनकी टीम ने स्कूल में पहुंचकर विशाल अजगर को वहां से निकाला और जंगल में छोड़ दिया.

धनतेरस पर सोना खरीदने की है तैयारी, तो यहां चेक करें तिथि, शुभ मुहूर्त और संयोग

जब स्कूल बस के ड्राइवर को मिला अजगर!

Advertisment

स्कूल बस के ड्राइवर ने बताया कि 15 अक्टूबर की शाम सभी बच्चों को घर छोड़ने के बाद उसने बस को स्कूल कैंपस में खड़ा किया था. इसके बाद रविवार को जब वह सफाई करने के लिए बस के पास पहुंचा तो उसे इंजन में एक विशाल अजगर फंसा हुआ दिखाई दिया. ड्राइवर ने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी. बस में इतना बड़ा अजगर मिलने की खबर पाते ही सिटी सर्किल ऑफिसर वंदना सिंह और सिटी मैजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा मौके पर पहुंचीं. साथ ही वन विभाग की टीम को भी इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचने के बाद वन विभाग की टीम को भी विशाल अजगर का बस ने निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बस के इंजन में फंसे इस अजगर को निकालने के लिए वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. करीब एक घंटे की मेहनत के बाद अजगर को इंजन से बाहर निकाला जा सका. जिसके बाद उसे जंगल ले जाकर छोड़ दिया गया. वायरल वीडियो वन विभाग के अधिकारी सुशांता नंदा ने ही बनाया है.

सोना हुआ सस्ता, चांदी 774 रुपये मजबूत, खरीदारी से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट

सबसे डरा हुआ स्टूडेंट... 

सुशांता नंदा ने यह वीडियो 16 अक्टूबर को ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. 19 सेकंड की इस क्लिप को नंदा ने कैप्शन दिया है - “सबसे डरा हुआ स्टूडेंट... रायबरेली में स्कूल बस के इंजन में अजगर”. यह चौंकाने वाला वीडियो ट्विटर के साथ ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में 80 किलो वजनी और 11 फीट लंबे अजगर को रस्सी से बांधकर बस के इंजन से बाहर निकालने का दृश्य साफ नजर आ रहा है.