scorecardresearch

PMGKAY : क्या सितंबर से आगे बढ़ेगी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना? आखिर इस स्कीम पर क्यों टिकी है सबकी नजर?

इस स्कीम में राशन कार्डधारकों के साथ ही उन गरीब परिवारों को भी शामिल किया गया है, जिनके पास राशनकार्ड नहीं है. वो लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर सरकारी राशन की दुकान से राशन ले सकते हैं.

इस स्कीम में राशन कार्डधारकों के साथ ही उन गरीब परिवारों को भी शामिल किया गया है, जिनके पास राशनकार्ड नहीं है. वो लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर सरकारी राशन की दुकान से राशन ले सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
PMGKAY, scheme, center government, free ration, Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana, National Food Security Act, NFSA,

PMGKAY के तहत गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो फ्री राशन की व्यवस्था की गई है.

P

PMGKAY Update: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरों में बनी हुई है. हर कोई यह जानना चाहता है कि 30 सितंबर को खत्म हो रही इस स्कीम को सरकार एक बार फिर से बढ़ायेगी या नहीं. इस योजना को लेकर चर्चा इसलिए भी तेज है, क्योंकि इससे देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोग सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. खबरों की मानें तो केन्द्र सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन बांटने वाली अपनी इस योजना को एक बार फिर से 6 महीने के लिए बढ़ाने का मन बना लिया है. इस बात का संकेत केन्द्रीय खाद्य विभाग के सचिव मीडिया से बातचीत में पहले ही दे चुके हैं. हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है.

यह स्कीम क्यों है खास

PMGKAY के तहत देश के राशनकार्ड धारक गरीब परिवारों को हर महीने फ्री में राशन दिया जा रहा है. इस स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन दिया जाता है. शुरूआत में सरकार की ओर से राशन के साथ एक किलो दाल, एक लीटर की रिफाइंड की पैकेट और नमक, लाल मिर्च, हल्दी जैसे कुछ मसालों की एक किट भी दी जा रही थी. सरकार की इस स्कीम से देश के करीब 80 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा है. कोरोनाकाल में कुछ समय के लिए शुरू की गई इस स्कीम को केन्द्र सरकार की ओर से अब तक कई बार बढ़ाया जा चुका है. इस बार यह स्कीम 30 सितंबर में खत्म हो रही, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 30 सिंतबर से पहले ही सरकार की ओर से एक बार फिर से इसे बढ़ाने का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है.

Advertisment

मल्लिकार्जुन खड़गे ने गहलोत को दी हिदायत, समर्थक विधायकों को अनुशासन में रखने को कहा

कोरोनाकाल में गरीबों की मदद के लिए शुरु हुई थी PMGKAY

कोरोनाकाल के दौरान लगाए लॉकडाउन में राशन कार्डधारक गरीब परिवारों की मदद के लिए केन्द्र द्वारा इस योजना को शुरू किया गया था. बाद में इस स्कीम में सरकार ने उन गरीब परिवारों को भी शामिल किया, जिनके पास राशनकार्ड नहीं थे. ऐसे में वो लोग अपने आधार कार्ड को दिखाकर इस योजना के तहत राशन प्राप्त कर रहे हैं. इस योजना के तहत सरकार ने सुनिश्चित किया कि कोरोनाकाल जैसे गंभीर संकट के समय में देश में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोये. इसके लिए सरकार ने ‘मेरा राशन’ नाम से एंड्रॉइड मोबाइल एप्लिकेशन (https://tinyurl.com/fp2tmd97) लॉन्च किया है, ताकि लोगों को पीएमजीकेएवाई स्कीम के तहत मिल रहे राशन के बारे में सभी जानकारी मिलती रहें. इसके साथ ही सरकार की ओर से स्कीम की निगरानी के लिए अन्नवितरण पोर्टल http://annavitran.nic.in की शुरूआत की गई. इस पोर्टल में पीएमजीकेएवाई स्कीम से जुड़ा एक डैशबोर्ड हैं, जहां पर योजना से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध हैं.

क्या है PMGKAY

मार्च 2020 में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया. लॉकडाउन की वजह से जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी कारोबारी गतिविधियों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया. जिसकी वजह से फैक्टरी या अन्य संस्थानों में काम करने वाले लोगों के आगे रोजगार के साथ ही खाने का गंभीर संकट पैदा हो गया. लोगों को इस समस्या से बचाने के लिए केन्द्र सरकार ने फ्री राशन स्कीम की शुरूआत की. इस स्कीम के तहत गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन की व्यवस्था की गई. साथ ही हर परिवार को एक किलो चने की दाल और जरूरी मसालों की एक किट दी गई.

NTA ने जारी किये नतीजे, 6 उम्मीदवारों ने हासिल किये 100% अंक

योजना की खास बातें

  1. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब परिवारों को मदद का लक्ष्य रखा गया.
  2. कोरोनाकाल में गरीब परिवारों के खाद्यान संकट का निवारण हुआ.
  3. गरीब परिवार को प्रति व्यक्ति 5 किलो फ्री राशन की व्यवस्था की गई.
  4. गेंहू और चावल के साथ एक किलो चने की दाल और मसालों की किट भी दी गई.
  5. शुरुआत में यह स्कीम सिर्फ राशनकार्ड धारकों के लिए थी.
  6. बाद में इस स्कीम में उन गरीब परिवारों को भी जोड़ा गया, जिनके पास राशनकार्ड नहीं थी. 
  7. योजना के तहत 80 करोड़ से ज्यादा लोग हो रहे हैं लाभांवित.
  8. योजना की अवधि को कई बार बढ़ाया जा चुका है.
Pmgkay Nfsa Government Of India Narendra Modi