/financial-express-hindi/media/post_banners/kBUMyIS94e4MYLw5uWG3.jpeg)
The Kerala Story Collection: फिल्म द केरल स्टोरी 150 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. (Photo: Adah Sharma/Instagram)
The Kerala Story Box Office Collection Day 12: फिल्म डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) तमाम विवादों के बीच साल की दूसरी हिट फिल्म बनकर उभरी है. इस फिल्म ने 2 हफ्ते से भी कम समय में रणबीर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है.
'द केरल स्टोरी' 150 करोड़ क्लब में शामिल
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी ओपनिग डे के बाद से शानदार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अपने शानदार कलेक्शन के बीच पहली बार इस फिल्म की कमाई फिर एक बार सिंगल डिजिट में पहुंच गई है. हालांकि ये फिल्म 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है. रिलीज के बाद दूसरे मंगलवार को फिल्म द केरल स्टोरी ने 9.80 करोड़ रुपये की कमाई की. रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के बाद 12वें दिन तक इस फिल्म की कुल कमाई 156.84 करोड़ रुपये हो चुकी है.
Tesla: एलन मस्क छोड़ेंगे टेस्ला सीईओ का पद? जाने क्या है उनका जवाब
कई राज्यों में फिल्म रिलीज को लेकर चल रहा विवाद
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने राज्य को नफरत और हिंसा की घटना से बचाने के लिए फिल्म द केरल स्टोर पर बैन लगा चुकी हैं. वहीं कई राज्यों की सरकार और केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के नेता फिल्म द केरल स्टोरी का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. इन सब के बीच यह फिल्म रिकार्डतोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में इन दिनों सुनवाई भी चल रही है.
बीते दिन पश्चिम बंगाल सरकार ने हलाफनामा देते हुए सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि फिल्म द केरल स्टोरी मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित है और इसमें कई दृश्यों में अभद्र भाषा है, जो सांप्रदायिक भावनाओं को आहत कर सकती है और समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा कर सकती है. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि फिल्म के सार्वजनिक प्रदर्शन के कारण शांति भंग होने की संभावना से संबंधित खुफिया इनपुट मिले हैं. यह विवादित फिल्म राज्य की कानून और व्यवस्था में गड़बड़ स्थिति पैदा कर सकती है.
इसी मंगलवार को तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर ‘‘प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष प्रतिबंध’’ लगाने का कोई आदेश जारी नहीं किया है. तमिलनाडु सरकार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सिनेमाघरों को जरूरी सुरक्षा मुहैया कराए जाने के बावजूद उनके मालिकों ने 7 मई से इस फिल्म को नहीं दिखाने का निर्णय किया, क्योंकि उन्हें जनता से इसके प्रति उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली.