scorecardresearch

Lockdown Impact: मार्च में कोर सेक्टर को तगड़ा झटका, उत्पादन 6.5% गिरा

फरवरी में कोर सेक्टर की ग्रोथ 11 माह के उच्च स्तर 5.5 फीसदी पर थी.

फरवरी में कोर सेक्टर की ग्रोथ 11 माह के उच्च स्तर 5.5 फीसदी पर थी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
The output of eight core infrastructure industries shrank by 6.5 per cent in March due to coronavirus lockdown

Image: PTI

The output of eight core infrastructure industries shrank by 6.5 per cent in March due to coronavirus lockdown मार्च 2019 में कोर सेक्टर ने 5.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी. (Image: PTI)

मार्च 2020 में 8 बुनियादी क्षेत्रों यानी कोर सेक्टर (Core Sector) के उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले 6.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसकी वजह कोविड19 महामारी (COVID19 Pandemic) रोकने के लिए पूरे देश में लागू लॉकडाउन रहा. फरवरी में कोर सेक्टर की ग्रोथ 11 माह के उच्च स्तर 5.5 फीसदी पर थी. आठ बुनियादी उद्योग- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली हैं. मार्च 2019 में कोर सेक्टर ने 5.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी.

Advertisment

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2020 में सालाना आधार पर कच्चे तेल का उत्पादन 5.5%, प्राकृतिक गैस का 15.2%, रिफाइनरी उत्पादों का 0.5%, उर्वरक का 11.9%, स्टील का 13%, सीमेंट का 24.7% और बिजली का उत्पादन 7.2% फीसदी गिरा. वहीं कोयले का उत्पादन मार्च में 4 फीसदी बढ़ा.

8 बुनियादी क्षेत्रों की औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में 40.27 फीसदी हिस्सेदारी है. पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कोर सेक्टर ने 0.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. वित्त वर्ष 2018-19 में 4.4 फीसदी रही थी.

लॉकडाउन: नहीं बिक रहा तेल, 30 दिन में 80% घटी खपत; सरकार को लगेगी 40 हजार करोड़ की चपत

Coal Crude Oil Core Sector Steel