scorecardresearch

रबी सीजन: अब तक 571.84 लाख हेक्टेयर में हुई बुआई, गेहूं का रकबा 297 लाख हेक्टेयर पहुंचा

रबी फसल की बुवाई करने वाले करीब सभी राज्यों में मिट्टी की नमी में सुधार के साथ रबी फसलों की बुआई में तेजी आई है.

रबी फसल की बुवाई करने वाले करीब सभी राज्यों में मिट्टी की नमी में सुधार के साथ रबी फसलों की बुआई में तेजी आई है.

author-image
FE Online
New Update
crop, foodgrains, Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY), Restructured Weather Based Crop Insurance Scheme (RWBCIS)

The rabi crop acreage ups this year so far better output expected 27 दिसंबर, 2019 तक कुल 571.84 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई की गई है.

The rabi crop acreage 2019: देश में रबी सीजन की बुवाई में तेजी आई है. 27 दिसंबर, 2019 तक कुल 571.84 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई की गई है जो पिछले साल की इसी अवधि में 536.35 लाख हेक्टेयर था. इस साल 35.9 लाख हेक्टेयर ज्यादा क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई हुई. रबी फसल की बुवाई करने वाले करीब सभी राज्यों में मिट्टी की नमी में सुधार के साथ रबी फसलों की बुआई में तेजी आई है.

Advertisment

राज्यों से प्राप्त शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, 297.02 लाख हेक्टेयर में गेहूं, 13.90 लाख हेक्टेयर में धान, 140.13 लाख हेक्टेयर में दलहन, 46.66 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज और 74.12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन की की बुआई/रोपाई की गई है.

चना का रकबा 94.96 लाख हेक्टेयर

रबी सीजन की प्रमुख दलहन फसल चना का रकबा 94.96 लाख हेक्टेयर हो चुका है. पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 5.64 फीसदी अधिक है. सभी दलहन फसलों की बात करें तो इनका रकबा 140.13 लाख हेक्टेयर हो चुका है. हालांकि, तिलहन फसलों का रकबा अब तक पिछले साल से 60,000 हेक्टेयर कम है. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में तिलहन फसलों की बुवाई चालू रबी सीजन में 74.12 लाख हेक्टेयर में हुई है. बता दें, भारत खाद्य तेलों का अपनी जरूरत का 65 फीसदी से अधिक यात करता है.

रबी फसलों का इस साल अब तक बुआई क्षेत्र 

फसलें2019-20 का बुआई क्षेत्र2018-19 का बुआई क्षेत्र
गेहूं297.02270.75
धान13.9011.93
दलहन140.13136.83
मोटे अनाज46.6642.12
तिलहन74.1274.72
कुल फसल571.84536.35

(बुआई क्षेत्र लाख हेक्टेयर में)

Rabi Season