/financial-express-hindi/media/post_banners/eNSa2aG0Vdzynm88mrdl.jpg)
Avatar: The Way of Water Day 1 Box Office Collection : साल 2019 में आई फिल्म Avengers: Endgame को अवतार 2 कमाई के मामले में ओपेनिंग डे पर पछाड़ नहीं सकी.
Avatar 2 Box Office Collection Day 1: साल 2009 में आई अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अवतार (Avatar) का दूसरा भाग ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की 2022 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक जेम्स कैमरोन (James Cameron) की साइंस फिक्शन ड्रामा ने धमाकेदार एंट्री की है. रिलीज के पहले दिन फिल्म ‘अवतार 2’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया, नतीजतन ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की.
Avatar 2 ने ओपनिंग डे पर की रिकार्डतोड़ कमाई
बालीवुड हंगामा (Bollywood Hungama) की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को जेम्स कैमरून निर्देशित फिल्म ने 38.50 करोड़ रुपये से 40.50 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि ये 2019 में आई फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame) को पछाड़ न सकी. ओपनिंग डे पर एवेंजर्स: एंडगेम ने 53.10 करोड़ रुपये कमाई की थी. बावजूद इसके कमाई के मामले में भारतीय बाजार में फिल्म अवतार 2 को दूसरा सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस ओपनर के बताया जा रहा है. बता दें इस साल रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने ओपनिंग डे पर 15.38 करोड़ की कमाई की थी.
Avatar 2 : रिलीज के पहले दिन सिर्फ राज्यों से 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन
जेम्स कैमरोन की साइंस फिक्शन ड्रामा ने दक्षिणी भारत से ज्यादा कलेक्शन किया है. मिली जानकारी के मुताबिक अवतार 2 को आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में लोगों ने काफी पसंद किया है. सिर्फ इन चारों दक्षिणी भारतीय राज्यों से फिल्म ने करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई की है. बाकी लगभग 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन दूसरे राज्यों से दर्ज की गई है. महामारी के बाद ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई करने वाली ये पहली फिल्म बन गई है.