scorecardresearch

दिल्ली के करीब बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी, 10 हजार एकड़ में फैला होगा यह पार्क

केन्द्र और हरियणा सरकार संयुक्त रूप से इस जंगल सफारी पार्क को विकसित करेंगी. प्रस्ताव के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से पार्क के निर्माण के लिए फंड दिया जाएगा, जबकि राज्य सरकार को भूमि की व्यवस्था करनी है.

केन्द्र और हरियणा सरकार संयुक्त रूप से इस जंगल सफारी पार्क को विकसित करेंगी. प्रस्ताव के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से पार्क के निर्माण के लिए फंड दिया जाएगा, जबकि राज्य सरकार को भूमि की व्यवस्था करनी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
world’s largest safari park, 10,000 acres, Delhi NCR, Aravalli mountain range, birds, wild animals, butterflies, Gurugram, Nuh, Haryana Government, project,

अरावली पहाड़ी क्षेत्र में बनने वाला यह जंगल सफारी करीब 10 हजार एकड़ में फैला होगा

हरियाणा सरकार दिल्ली से सटे अपने दो जिलों गुरूग्राम और नूंह में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क विकसित करने की तैयारी कर रही है. अरावली पहाड़ी क्षेत्र में बनने वाला यह जंगल सफारी करीब 10 हजार एकड़ में फैला होगा. यह परियोजना दुनिया में इस तरह की सबसे बड़ी परियोजना है. मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बड़ा क्यूरेटेड पार्क संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में है. फरवरी 2020 खोला गया यह शारजाह पार्क 2 हजार एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है.

उत्तराखंड में हिमस्खलन से बड़ा हादसा, अब तक 10 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आकार में शारजाह पार्क से पांच गुना बड़ा होगा प्रस्तावित जंगल सफारी

Advertisment

सरकार की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक “प्रस्तावित जंगल सफारी पार्क शारजाह पार्क से आकार में करीब पांच गुना बड़ा होगा. इसमें एक बड़ा हर्पेटेरियम होगा, जहां सरीसृप और उभयचरों के लिए एक प्राणी प्रदर्शनी स्थान का निर्माण किया जाएगा. साथ ही  बर्ड पार्क, बिग कैट के लिए चार क्षेत्रों को चिन्हित किये जाने की योजना है. इसके साथ ही शाकाहारी जीवों, विदेशी पशु व पक्षियों, पानी में रहने वाले जीवों के लिए अलग-अलग क्षेत्र तय किये जाएंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से बनाये जा रहे इस पार्क में पर्यटकों के ठहरने और घूमने के लिए जरूरी व्यवस्था की जाएगी. योजना को जमीन पर उतारने के लिए हाल के दिनों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण भूपेंद्र यादव ने शारजाह सफारी का दौरा किया.

फार्मा कंपनी का बड़ा दावा, इस आई ड्रॉप से चश्‍मे पर कम होगी निर्भरता

केन्द्र और हरियाणा सरकार संयुक्त रूप से करेगी विकसित

इस योजना को केन्द्र सरकार और हरियणा सरकार संयुक्त रूप से विकसित करेंगी. प्रस्ताव के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से पार्क के निर्माण के लिए धन दिया जाएगा, जबकि सरकार को भूमि की व्यवस्था करनी होगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जंगल सफारी योजना से न सिर्फ पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. सीएम ने कहा कि इसके साथ ही आसपास के गांवों के होम स्टे नीति से लोगों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए दो अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 
जंगल सफारी के लिए जमीन को 33 साल की अवधि के लिए लीज पर दिया जाएगा. इस दौरान अगर जंगल सफारी के किसी भी रकबे में अतिक्रमण होता है, तो उसे हटाने की जिम्मेदारी वन विभाग की होगी. अरावली पर्वत श्रृंखला पक्षियों, जंगली जानवरों और तितलियों की कई प्रजातियों का घर है.

Ncr Gurugram Delhi