scorecardresearch

Jayant Sinha in LS: विपक्ष को महंगाई नहीं मिल रही, क्योंकि देश में महंगाई कहीं है ही नहीं! बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा का चौंकाने वाला दावा

लोकसभा (Lok Sabha) में महंगाई पर चर्चा के दौरान जयंत सिन्हा ने विपक्ष को ललकारते हुए कहा, ‘‘आप महंगाई खोज रहे हैं, लेकिन मिल नहीं रही, क्योंकि महंगाई कहीं है ही नहीं.’’

लोकसभा (Lok Sabha) में महंगाई पर चर्चा के दौरान जयंत सिन्हा ने विपक्ष को ललकारते हुए कहा, ‘‘आप महंगाई खोज रहे हैं, लेकिन मिल नहीं रही, क्योंकि महंगाई कहीं है ही नहीं.’’

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Microfin industry, Jayant Sinha

There are only 3.5 crore or 35 million government jobs available today, he said. (File Photo : Indian Express)

Opposition trying to find inflation but there is none : Jayant Sinha : बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने संसद में एक हैरान करने वाला बयान दिया है. सिन्हा का दावा है कि विपक्षी नेताओं को देश में महंगाई खोजने से भी नहीं मिल रही है, क्योंकि महंगाई कहीं है ही नहीं! जयंत सिन्हा ने ये चौंकाने वाला दावा सोमवार को लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान किया. लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान सिन्हा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रेवड़ी कल्चर’ वाले एक बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को एक ऐसा हलवाई मिला है जो जलेबी ही तलता रहता है और अब वह अपनी कढ़ाई लेकर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में घूम रहा है.

महंगाई पर काबू पाने में मोदी सरकार बेमिसाल : सिन्हा

झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी के लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा ने दावा किया विपक्ष के नेता बार-बार महंगाई का मसला उठाते हैं, लेकिन उन्हें उन राज्यों में महंगाई का हाल देखना चाहिए जहां उनकी सरकारें हैं. सिन्हा ने महंगाई के मामले में मोदी सरकार की कोशिशों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ जरूरी चीजों की कीमतों को मोदी सरकार ने जिस तरह काबू में रखा है, वो बेमिसाल और अकल्पनीय है. जो दल अभी विपक्ष में उनके कार्यकाल में ऐसा नहीं था. आज गरीब की थाली आंकड़ों से नहीं, चीजों से भरी है.’’ जयंत सिन्हा ने विपक्ष को ललकारते हुए कहा, ‘‘आप महंगाई खोज रहे हैं, लेकिन महंगाई मिल नहीं रही है, क्योंकि महंगाई कहीं है ही नहीं.’’

Advertisment

गरीब को महसूस नहीं हो रही महंगाई : सिन्हा

सिन्हा ने दावा किया कि ‘‘आम जनता के नजरिये से देखें तो पता चलेगा कि सरकार ने उनकी थाली भर दी है. न सिर्फ थाली भर दी है, बल्कि गरीब के घर में बैंक का खाता पहुंचा दिया है, बिजली पहुंचा दी है, शौचालय पहुंचा दिया है. 5 लाख रुपये का आयुष्मान बीमा भी दे दिया है…तो फिर कौन सी महंगाई?’’ बीजेपी सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने करोड़ों लोगों को कम कीमत पर गैस सिलेंडर मुहैया कराया है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण गरीब को महंगाई महसूस नहीं हो रही है. सरकार बनते ही पीएम ने जनधन योजना की शुरुआत की…कोविड के समय सबके जनधन खाते में पैसे पहुंचाए.”

मोदी जी हैं इसलिए महंगाई की चिंता नहीं : सिन्हा

जयंत सिन्हा ने कहा, ‘‘विपक्ष के कई साथी आंकड़े लाते हैं. लेकिन दुनिया के बड़े अर्थशास्त्री कह रहे हैं कि मोदी जी की सरकार ने मुश्किल हालात को जिस तरह संभाला है, उसकी कोई मिसाल नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत में महंगाई दर 7 फीसदी है, लेकिन अमेरिका जैसे देश में यह 8 फीसदी है. सिन्हा ने दावा किया कि यूपीए सरकार का दौर अंधकार से भरा था, जबकि मोदी सरकार का कार्यकाल रौशनी से भरा है.’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी हैं, इसलिए हमें महंगाई की कोई खास चिंता नहीं है.’’

'रेवड़ी वाले' देश को बर्बाद कर रहे : सिन्हा

सिन्हा ने केजरीवाल पर इशारों में तंज़ करते हुए कहा, ‘‘हमें ‘रेवड़ी’ वालों की चिंता करनी है क्योंकि वे देश को बर्बाद कर रहे हैं.’’ सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में संदेश, रसगुल्ला और मिष्ठी दही दी जा रही है, जबकि राजस्थान में चूरमा दिया जा रहा है. केजरीवाल का नाम लिए बगैर सिन्हा ने कहा, ‘‘दिल्ली वालों को ऐसा हलवाई मिला है जो जलेबी ही तलता रहता है. वह जलेबी की कढ़ाई लेकर पंजाब पहुंच गया. अब वही कढ़ाई लेकर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में घूम रहा है.’’