scorecardresearch

दुनिया में इन देशों के पास है सोने का सबसे विशाल भंडार, टॉप 10 में भारत शामिल

भारत स्वर्ण भंडार के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल है.

भारत स्वर्ण भंडार के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
these countries have maximum gold reserve in world india included in top ten america on top

भारत स्वर्ण भंडार के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल है.

these countries have maximum gold reserve in world india included in top ten america on top भारत स्वर्ण भंडार के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल है.

उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला सोने को लेकर सुर्खियों में है. खबरों के मुताबिक, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में धरती के गर्भ में तकरीबन 3000 टन सोने की मौजूदगी का पता लगाया है. सोनभद्र के जिला खनन अधिकारी केके राय ने बताया कि GSI ने सोन पहाड़ी और हरदी इलाकों में लगभग 3000 टन सोने की मौजूदगी का पता लगाया. GSI ने साल 1992-93 से ही सोनभद्र में सोना ढूंढने का काम शुरू किया था.

Advertisment

हालांकि, इसके बाद जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने एक बड़ा बयान देकर इसका खंडन किया. GSI ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 3000 टन सोने का कोई रिजर्व हाथ नहीं लगा है, जैसा कि जिला खनन अधिकारी ने दावा किया है. GSI के महानिदेशक एम श्रीधर ने कोलकाता ​में बताया कि ऐसा कोई आंकड़ा GSI के किसी व्यक्ति की ओर से नहीं दिया गया है. GSI को सोनभद्र जिले में इतने बड़े पैमाने पर सोना मिलने का कोई अनुमान नहीं है. वहां केवल 160 किलोग्राम सोना हो सकता है.

भारत सूची में नौवें पायदान पर

बता दें कि अगर सोनभद्र में पाया गया यह सोना 3000 टन है, तो भारत के कुल स्वर्ण कोष का लगभग 5 गुना है. विश्व स्वर्ण परिषद के मुताबिक भारत के पास इस वक्त 626 टन गोल्ड रिजर्व है. भारत स्वर्ण भंडार के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल है. भारत इस सूची में नौंवे पायदान पर है. इस लिस्ट में अमेरिका पहले स्थान पर मौजूद है. आइए जानते हैं कि विश्व स्वर्ण परिषद के मुताबिक दुनिया में किन देशों के पास सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार है.

GSI का बड़ा बयान: सोनभद्र में नहीं मिला 3000 टन का गोल्ड रिजर्व, केवल 160 किग्रा होगा सोना

ये है टॉप 10 देशों की सूची

 देश स्वर्ण कोष(टन में) विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा
 अमेरिका 8113.1 77.0%
 जर्मनी 3,366.573.5%
 इटली 2,451.8 68.3%
 फ्रांस 2,436.0 63.2%
 रूस 2,271.2 19.9%
 चीन 1,948.3 2.9%
 स्विट्जरलैंड 1,040.0 6.0%
 जापान 799.2 2.8%
 भारत 626 6.8%
 नीदरलैंड 612.5 69.5%
World Gold Council