/financial-express-hindi/media/post_banners/X7TMnnJvkIyoD7xvqYW8.jpg)
Image: PTI
Image: PTIसेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया गया है. उनका काम सेना, नौसेना और वायुसेना के कामकाज में बेहतर तालमेल लाना और देश की सैन्य ताकत को और मजबूत करना होगा. इस बीच इंडियन आर्मी ने CDS की ड्रेस, कैप, बेल्ट, कंधे पर रहने वाले चिन्हों की तस्वीरें जारी की हैं.
,
Belt Buckle #CDSpic.twitter.com/VvgnuCm0sT
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) December 31, 2019
बेल्ट के बकल पर मौजूद यह चिन्ह थल सेना, वायु सेना और जल सेना तीनों के चिन्हों का मिश्रण है. इसमें भारत की तीनों सेनाओं की ताकत और झलक दिखाई देती है. CDS की कैप, वर्किंग ड्रेस के बटन, और कार के फ्लैग पर भी यही चिन्ह रहेगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/PvT8uoDsamSiLtcEK1Se.jpg)
रावत सेना प्रमुख के पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे थे. उन्हें 31 दिसंबर 2016 को यह जिम्मेदारी मिली थी. CDS के तौर पर जनरल रावत की नियुक्ति 31 दिसंबर से आगामी आदेश आने तक प्रभावी होगी.
सैनिक मामलों के विभाग के भी प्रमुख
CDS की मुख्य जिम्मेदारी अभियानों में संयुक्तता लाकर संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए सैन्य कमानों की पुनर्संरचना करना है. जनरल रावत CDS के तौर पर सैनिक मामलों के विभाग के भी प्रमुख होंगे, रक्षा मंत्री की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद और NSA की अध्यक्षता वाली रक्षा नियोजन समिति के सदस्य होंगे. जनरल रावत तीनों सैन्य सेवाओं के लिए प्रशासनिक कार्यों की देख-रेख करेंगे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us