scorecardresearch

Operation Ajay: ऑपरेशन अजय के तहत लोगों को भारत लाने का सिलसिला जारी, इजराइल से 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था हुआ रवाना

Operation Ajay: इजराइल-हमास जंग के बीच इजराइल छोड़ने के इच्छुक 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था शनिवार को एक विशेष उड़ान से स्वदेश के लिए रवाना हुआ.

Operation Ajay: इजराइल-हमास जंग के बीच इजराइल छोड़ने के इच्छुक 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था शनिवार को एक विशेष उड़ान से स्वदेश के लिए रवाना हुआ.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Operation Ajay

Operation Ajay: इजराइल में नर्स, छात्रों, कई आईटी पेशेवरों और हीरा व्यापारियों समेत लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते हैं. (PTI Photo)

Operation Ajay: इजराइल-हमास जंग के बीच इजराइल छोड़ने के इच्छुक 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था शनिवार को एक विशेष उड़ान से स्वदेश के लिए रवाना हुआ. ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत विशेष उड़ानें उन भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को शुरू की गईं, जो गाजा से हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइली शहरों पर किए गए भीषण हमलों के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर स्वदेश लौटना चाहते हैं. इन हमलों के कारण क्षेत्र में काफी तनाव पैदा हो गया है. 

विदेश मंत्री ने कहा- आगे बढ़ रहा है ऑपरेशन अजय

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X (ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘ऑपरेशन अजय आगे बढ़ रहा है. 197 और यात्री भारत वापस आ रहे हैं.’’ भारतीय दूतावास ने कहा था कि शनिवार को बेन गुरियन हवाई अड्डे से दो विशेष उड़ानें संचालित होंगी. पहली उड़ान इजराइल के समय अनुसार दोपहर 5:40 बजे रवाना हुई. दूसरी उड़ान इजराइल के समय अनुसार रात 11:00 बजे निर्धारित है और इसमें 330 यात्री सवार हो सकते हैं. 

Advertisment

Also Read: भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार आठवीं बार हराया, अहमदाबाद में टीम इंडिया की 7 विकेट से जीत

स्वदेश के लिए 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 5.40 बजे (भारतीय के समय अनुसार रात 8.10 बजे) रवाना हुआ. राजदूत संजीव सिंगला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दूतावास इजराइल में हमारे उन सभी नागरिकों की सुविधा के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है जो देश छोड़ना चाहते हैं. हमने छात्रों, नर्स और व्यवसायी समेत अन्य लोगों से संपर्क किया है. उनमें से कुछ वास्तव में स्वयंसेवकों के रूप में हमारे साथ काम कर रहे हैं. हम सभी से संयमित रहने का आग्रह करते हैं.’’ 

इजराइल से भारत वापसी का खर्च उठा रही सरकार

इजराइल में भारतीय दूतावास ने X पर कहा, ‘‘दूतावास ने शनिवार को दो विशेष उड़ानों को लेकर अगले जत्थे के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों को ई-मेल किया है. अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश बाद की उड़ानों के लिए भेजा जाएगा.’’ दूतावास के डेटाबेस में सभी भारतीयों को पंजीकृत करने के लिए भारतीय दूतावास द्वारा शुरू किए गए एक अभियान के बाद यात्रियों को ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर चुना जाता है. उनकी वापसी का खर्च सरकार उठा रही है. 

Also Read: Jeep Care Festival: 16 से 31 अक्टूबर तक चलेगा जीप केयर फेस्टिवल, इन पर मिलेगा ग्राहकों को ऑफर और बेनिफिट

इजराइल में रहते हैं 18,000 भारतीय नागरिक

इजराइल से पहली विशेष उड़ान गुरूवार को 212 लोगों को लेकर रवाना हुई. 235 भारतीय नागरिकों के दूसरा जत्थे ने शुक्रवार देर रात उड़ान भरी. अब तक कुल 644 भारतीय नागरिकों की इजराइल से निकासी हो चुकी है. इजराइल में नर्स, छात्रों, कई आईटी पेशेवरों और हीरा व्यापारियों समेत लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते हैं.

इजराइल-हमास जंग में अबतक 3200 लोगों की हो चुकी है मौत

7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास द्वारा इजराइल पर हमले के बाद भारतीय नागरिकों की निकासी की शुरुआत हुई. हमास के हमले में इजराइल में 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में कम से कम 1,900 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर है. हजारों की संख्या में लोग इजराइल-हमास जंग की वजह से जख्मी हैं,

Israel