/financial-express-hindi/media/post_banners/fnFbEgdwgJS4CtcLfxf6.jpg)
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमण का तीसरा मामला मिला है.
Omicron In India : भारत कोरोना के ओमिक्रॉन ( Omicron ) वैरिएंट का तीसरा केस मिला है.दक्षिण अफ्रीका से गुजरात के जामनगर आया शख्स कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. वह कोरोना वायरस के ओमक्रॉन वैरिएंट का शिकार है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. गुजरात के जामगनर में दो दिन पहले दक्षिण अफ्रीका में रहने वाला एक 72 वर्षीय शख्स आया था. एयरपोर्ट स्क्रीनिंग के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद उसके सैंपल को जेनेटिक सिक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया. जांच के बाद लैब ने उसके ओमिक्रॉन वायरस से ग्रसित होने की पुष्टि की.
कर्नाटक में मिले थे दो शुरुआती मामले
गुजरात के हेल्थ कमिश्नर जयप्रकाश शिवहरे ने शख्स की ओमिक्रॉन वायरस से ग्रसित होने की पुष्टि की है. यह भारत में ओमिक्रॉन का तीसरा मामला है. इससे पहले दो मामले कर्नाटक में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो केस सामने आए थे. इससे ग्रसित पहला व्यक्ति 66 साल का था और 20 नवंबर को भारत आया था. वह सात दिन में वापस लौट गया था. दूसरा व्यक्ति एक हेल्थकेयर वर्कर था, लेकिन उसकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता नहीं चल पाया है. डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रॉन को चिंता पैदा करने वाला कोरोना वैरिएंट करार दिया है.
ओमिक्रॉन पर इतनी चिंता क्यों?
डब्ल्यूएचओ ने इस नए वैरिएंट को B.1.1.529 वैरिएंट या Omicron के तौर पर वर्गीकृत किया है. उसका कहना है कि दूसरे वैरिएंट की तुलना में यह ज्यादा तेजी से फैल सकता है. डेल्टा वैरिएंट अब भी दुनिया भर में सबसे मजबूती से फैला हुआ है. अमेरिका में 99.9 फीसदी कोरोना के केस डेल्टा वैरिएंट के हैं. अमेरिका में पीट्सबर्ग मेडिकल सेंटर यूनिवर्सिटी में इन्फेक्शन प्रिव्हेंशन एंड हॉस्पिटल एपिडिमियोलोजी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. ग्राहम सिंडर का मानना है कि कहना है कि अभी यह पक्का नहीं है कि नया वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट की जगह ले भी पाएगा या नहीं. लेकन नया वैरिएंट वैक्सीन की ओर से टारगेट किए जाने वाले हिस्से में 30 से अधिक म्यूटेशन करता है. दक्षिण अफ्रीका में नए संक्रमण में रफ्तार में इसका बड़ा हाथ है.