scorecardresearch

कोरोना इम्पैक्ट: इस राज्य में मिलेगी डबल सैलरी, किन कर्मचारियों को होगा फायदा

हरियाणा में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की देखभाल में जुड़े लोगों को डबल सैलरी मिलेगी.

हरियाणा में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की देखभाल में जुड़े लोगों को डबल सैलरी मिलेगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
कोरोना इम्पैक्ट: इस राज्य में मिलेगी डबल सैलरी, किन कर्मचारियों को होगा फायदा

Indian missions are in the process of gathering more information and quotations and identifying medical suppliers in countries including the UK, Malaysia, France, Canada and the US.

Those who are involved in care, treatment or testing of COVID19 patients, will be paid double the amount of their salary: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar Image: PTI

हरियाणा में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की देखभाल में जुड़े लोगों को डबल सैलरी मिलेगी. यह एलान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया है. न्यूज एजेंसी ANI के ट्वीट के मुताबिक, सीएम खट्टर ने कहा है कि जब तक COVID19 महामारी खत्म नहीं होती, तब तक इसके मरीजों की देखभाल, इलाज या संक्रमितों का टेस्ट करने में शामिल लोगों को दोगुना वेतन मिलेगा. इनमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, एंबुलेंस स्टाफ, टेस्टिंग लैब स्टाफ व अन्य लोग शामिल हैं.

Advertisment

,

सीएम खट्टर ने यह एलान सिविल सर्जन्स, राज्य के विभिन्न जिलों के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन प्रमुखों, जिला आयुर्वेदिक अधिकारियों व अन्य लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने के बाद किया.

अनुग्रह राशि का भी कर चुके हैं एलान

इससे पहले खट्टर ने घोषणा की थी कि डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स व अन्य स्टाफ अगर केन्द्र सरकार द्वारा घोषित नए स्पेशल इंश्योरेंस के तहत कवर नहीं हैं तो उन्हें क्रमश: 50 लाख, 30 लाख, 20 लाख और 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

कोरोना लॉकडाउन: अप्रैल में 60% गिरी पेट्रोल-डीजल की मांग, LPG की बिक्री में इजाफा

हरियाणा में 134 एक्टिव केस

इस वक्त हरियाणा में कोरोना वायरस के 134 एक्टिव केस हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि इनमें से 106 मरीजों को संबंध तबलीगी जमात से है. पूरे भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 9 अप्रैल शाम 5 बजे तक देश में कोविड19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5865 हो गई. इनमें 5218 एक्टिव केस हैं. अब तक कोरोना वायरस देश में 169 लोगों की जान ले चुका है, जबकि 478 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 1100 से ज्यादा हो गई.

Input: PTI

Manohar Lal Khattar