scorecardresearch

IRCTC से टिकट बुक कराना है तो सिस्टम रखें अपग्रेड

IRCTC की वेबसाइट को TLS 1.1 और TLS 1.2 में माइग्रेट कर दिया गया है

IRCTC की वेबसाइट को TLS 1.1 और TLS 1.2 में माइग्रेट कर दिया गया है

author-image
Bloomberg
New Update
irctc, ticket booking from irctc, windows upgrade, windows upgrade for railway ticket booking, windows xp not supporting irctc, microsoft server 2003

IRCTC समय-समय पर अपने सिस्टम को अपग्रेड करता रहता है.

irctc, ticket booking from irctc, windows upgrade, windows upgrade for railway ticket booking, windows xp not supporting irctc, microsoft server 2003 IRCTC समय-समय पर अपने सिस्टम को अपग्रेड करता रहता है.

भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट IRCTC आने से लोगों को बहुत सुविधा हो गई है और उन्हें अब टिकट आरक्षित करने के लिए लंबी लाइन में लगना नहीं पड़ता है. मोबाइल के बढ़ते चलन से IRCTC ने इसका मोबाइल ऐप भी लांच किया है लेकिन अभी भी वेबसाइट के जरिए टिकट अधिक बुक होते हैं. IRCTC समय-समय पर वेबसाइट को अपग्रेड करता है और इसके आधार पर लोगों को भी अपने सिस्टम को अपग्रेड करना पड़ता है. IRCTC की वेबसाइट को TLS 1.1 और TLS 1.2 में माइग्रेट कर दिया गया है जिससे अब विंडोज-XP और माइक्रोसॉफ्ट सर्वर 2003 पर यूजर्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. ऐसे यूजर्स को अब अपना सिस्टम अपग्रेड करना होगा. TLS 1.1 और TLS 1.2 विंडोज- XP और माइक्रोसॉफ्ट सर्वर 2003 को सपोर्ट नहीं करता है.

अपग्रेडेड विंडोज से कर सकेंगे टिकट बुकिंग

विंडोज-XP और माइक्रोसॉफ्ट सर्वर 2003 का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को अब अपना सिस्टम विंडोज-7, विंडोज 8, विंडोज 8.1 या विंडोज 10 के अलावा विंडोज विस्टा से भी अपग्रेड कराना होगा. ये सभी ऑपरेटिंग सिस्टम आईआरसीटीसी की वेबसाइट को सपोर्ट करते हैं.

Advertisment