scorecardresearch

Tiger 3 advance ticket sales Day 1: फिल्म 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग के पहले दिन बिकीं इतनी टिकटें, रिलीज से पहले कमाई 1 करोड़ पार

सलमान खान और कैटरीना कैफ कि अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग 4 नवंबर से देश के कुछ शहरों में शुरू हुई है. फिल्म के लिए अबतक लगभग 33,090 एडवांस टिकटें बिक चुकी हैं.

सलमान खान और कैटरीना कैफ कि अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग 4 नवंबर से देश के कुछ शहरों में शुरू हुई है. फिल्म के लिए अबतक लगभग 33,090 एडवांस टिकटें बिक चुकी हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tiger 3 advance ticket sales Day 1 | Tiger 3 advance ticket sales | Tiger 3 advance Booking

Tiger 3 advance ticket sales Day 1: टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं.

Tiger 3 advance ticket sales Day 1: सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' के लिए लोगों में उत्साह चरम पर है. फिल्म टाइगर 3 के लिए एडवांस बुकिंग 4 नवंबर को शुरू हुई. देश के चुनिंदा शहरों में फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग की लिमिटेड उपलब्धता के बावजूद अबतक लगभग 33,090 टिकटें बिक चुकी हैं. सिनेमाघरों में रिलीज के पहले फिल्म 'टाइगर 3' एडवांस बुकिंग के जरिए अबतक कमाई का आंकड़ा 1 करोड़ रुपये पार कर चुका है.

फिल्म 'टाइगर 3' के लिए उल्टी गिनती शुरू

फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ (YRF) ने दीपावली पर रिलीज होने वाली सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' की टिकटों की एडवांस बुकिंग रविवार को शुरू की. फिल्मकार मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'टाइगर 3' दुनिया भर के सिनेमाघरों में 12 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' के जरिए YRF ने बताया कि उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 'टाइगर 3' के आने में एक हफ्ते का वक्त बचा है.

Advertisment

Also Read: 35 साल के हुए कोहली, जन्मदिन के मौके पर विराट के गैराज में खड़ी शानदार गाड़ियों की लिस्ट

टाइगर 3' में दिखाई गई है पठान के आगे की कहानी

फिल्म 12 दिसंबर यानी रविवार को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. अभी बुक करें.'' उसने पहले बताया था कि देशभर में 'टाइगर 3' के लिए शो सुबह 7 बजे से शुरू होंगे. फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से आगे की कहानी दिखाई गई है. यह फिल्म YRF के ‘स्पाई यूनिवर्स’ (Spy Universe) की पांचवीं फिल्म है जिसकी परिकल्पना बैनर के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने की है.

Bollywood Salman Khan Box Office Collections