scorecardresearch

Tiger 3 Poster: टाइगर 3 का पोस्टर लॉन्च, एक्शन लुक में दिखे सलमान-कैटरीना, अगली YRF स्पाई फिल्म इस दिन होगी रिलीज

Tiger 3 Poster Launch: सलमान खान और कैटरीना कैफ ने दिवाली 2023 के खास मौके पर टाइगर 3 के रिलीज होने की जानकारी दी.

Tiger 3 Poster Launch: सलमान खान और कैटरीना कैफ ने दिवाली 2023 के खास मौके पर टाइगर 3 के रिलीज होने की जानकारी दी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tiger 3 Poster

पठान के बाद टाइगर 3 फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा की अगली YRF स्पाई यूनिवर्स कैटेगरी की फिल्म होगी. (X/@@BeingSalmanKhan)

Tiger 3: Salman Khan and Katrina Kaif are back as Tiger and Zoya: बालीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी फिर एक बार सिनेमाघरों में जलवा बिखेरने आने वाली है. अपकमिंग फिल्म में सलमान और कैटरीना एक्शन अवतार में नजर आएंगे. एक्शन से भरपूर होने वाली सलमान-कैटरीना की फिल्म 'टाइगर 3' का पहला पोस्टर सामने आ चुका है. फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह पोस्टर लॉन्च किया. जारी पोस्टर में सलमान और कैटरीना अपने दुश्मनों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार नजर रहे हैं. दोनों के हाथ में मशीन गन है.

टाइगर और जोया की भूमिका में फिर से दिखेगी सलमान-कैटरीना की जोड़ी

सलमान और कैटरीना की जोड़ी इस अपकमिंग फिल्म में टाइगर (Tiger) और जोया (Zoya) के किरदार को फिर एक बार दोहराते नजर आएंगे. जारी पोस्टर के जरिए इशारा किया गया है कि यह अपकमिंग मूवी 'टाइगर जिंदा है'(Tiger Zinda Hai), 'वार' (War) और 'पठान' (Pathaan) की तरह यश राज फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स कैटेगरी की फिल्म (YRF Spy Universe Film) होगी.

Advertisment

Also Read: उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी, सीईओ पद से दिया इस्तीफा, 4 महीने पहले पद छोड़ने की वजह

दिवाली पर सिनेमाघरों में आ रही टाइगर 3

अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्टर शेयर करते हुए सलमान खान ने भी लिखा, “आ रहा हूं! उन्होंने दिवाली 2023 के खास मौके पर टाइगर 3 के साथ जश्न मनाने की बात कही. सलमान ने अपने फैन्स से कहा कि इस बार दिवाली का जश्न YRF प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आने वाली फिल्म टाइगर 3 के साथ अपने नजदीकी बड़े स्क्रीन वाले थियेटर्स में मनाएं.

अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 कुल तीन भाषाओं- हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. जारी पोस्टर के मुताबिक टाइगर 3 में सलमान खान के अलावा पर्दे पर कैटरीना कैफ और मनीष शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. सलमान की फिल्म देश और दुनिया भर में उनके फैन्स के लिए त्यौहार की तरह हैं. और दिवाली भी फैन्स के लिए एक बेहद खास फेस्टिवल होगी. कैटरीना ने लिखा, “कोई लिमिट नहीं है और किसी प्रकार का डर भी नहीं. फैसला बदलने का कोई विकल्प भी नहीं है. फिल्म टाइगर 3 को लेकर उन्होंने कहा कि इस दिवाली सिनेमाघरों में ये रिलीज होगी.

टाइगर 3 से सलमान खान को काफी उम्मीद

फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने बताया कि वह YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्म बना रहे हैं. सलमान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 शाहरुख खान की स्पाई यूनिवर्स फिल्म पठान (Pathaan) के बाद अगली होगी. यूनिवर्स के कैरेक्टर का क्रॉसओवर फिल्म पठान के साथ शुरू हुआ, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान एक रोमांचक एक्शन सीन के दौरान एक साथ पर्दे पर नजर आए.बता दें कि सलमान खान की पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan-KKBKKJ) ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कमाई नहीं कर सकी थी. ऐसे में उनके लिए दिवाली पर रिलीज होने वाली टाइगर 3 से काफी उम्मीद है.

Salman Khan Katrina Kaif