scorecardresearch

Tis Hazari Court Firing: तीस हजारी कोर्ट में हुई गोलीबारी, वीडियो वायरल, क्या है पूरा मामला?

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कई वकील एक गली में खड़े हैं और उनमें से एक वकील फायरिंग करता दिख रहा है

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कई वकील एक गली में खड़े हैं और उनमें से एक वकील फायरिंग करता दिख रहा है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
fd7235d8-0438-4bd0-b23e-5b36b70a2285

Tis Hazari Court Firing: बार काउंसिल ने इस मामले की जांच की बात कही है. (ANI)

Tis Hazari Court Firing: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग की खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कई वकील एक गली में खड़े हैं और उनमें से एक वकील फायरिंग करता दिख रहा है. वीडियो में आपत्तिजनक गालियां भी सुनाई दे रही हैं. हालांकि इस घटना का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. दिल्ली बार काउंसिल ने मामले की जांच करने की बात कही है.

Advertisment

गोलीबारी में कोई घायल नहीं 

इस मामले में दिल्ली पुलिस का भी एक बयान सामने आया है. पुलिस ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच लड़ाई के बाद बुधवार को दिल्ली के तीस हजारी अदालत परिसर के अंदर वकीलों ने हवा में गोलीबारी की. पुलिस के अनुसार, वकीलों के दो अलग-अलग गुटों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद उनमें से कुछ ने हवा में गोलीबारी की. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ. दूसरी तरफ बार काउंसिल ने इस मामले गहन जांच की जाने की बात कही है. 

Also Read: Tomato price: अब 1 किलो टमाटर की कीमत 155 रुपये, अगले दो हफ्ते तक कम नहीं होंगे दाम, सरकार अलर्ट

बार काउंसिल ने की निंदा 

इस घटना की निंदा करते हुए बार काउंसिल ने कहा है कि जो भी इसम मामले में शामिल है इसके उपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मनन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना की निंदा की और कहा,  "मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. इस बात की जांच की जाएगी कि हथियार लाइसेंसी थे या नहीं. अगर हथियार लाइसेंसी थे, तो भी कोई वकील या कोई अन्य उनका उपयोग अदालत परिसर के अंदर या आसपास इस तरह नहीं कर सकता."

Court