/financial-express-hindi/media/post_banners/ue6CG0hJfkeKXohuwuv9.jpg)
टमाटर से भरा ट्रक सूरत के सदर बाजार में खड़ा है. शहर और कस्बो में बेचने के लिए ये वेंडर टमाटर से भरे कैरेट को सिर पर रखकर ले जा रहे हैं. कर्नाटक के बेंगलुरू में एक ऐसा ही टमाटर से लदा ट्रक लेकर 3 लोग भाग गए.(रिप्रजेंटेटिव फोटो/ANI)
Gang Hijacks Truck Laden with About 2.5 Tonnes of Tomato near Bengaluru: टमाटर की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चिक्काजला (Chikkajala) में टमाटर से भरे ट्रक लेकर कुछ लोग भाग गए. बेंगलुरु में तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने पुलिस के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी.
लाखों रुपये का हुआ नुकसान, ट्रक भी गायब
कर्नाटक के कई हिस्सो में एक किलो टमाटर 100 रुपये से अधिक कीमत में बिक रही है. आरोपी जिस ट्रक को लेकर भागे, उसमें लगभग ढाई टन यानी 2500 किलो टमाटर थे, जिनकी कीमत ढाई से 3 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने मामला का दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर का रहने वाला किसान मल्लेश शनिवार को ट्रक में टमाटर लादकर कोलार जा रहा था.
Also Read: ITR Filing: कौन कर सकता है ITR-1 का इस्तेमाल? आयकर रिटर्न भरने से पहले जरूरी है सही फॉर्म की जानकारी
क्या है पूरा मामला
कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले का किसान टमाटर से भरा ट्रक लेकर कोलार जा रहा था. अचानक ट्रक की टक्कर एक कार से हो गई और कार का शीशा टूट गया जिसमें आरोपी सवार थे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने किसान और ट्रक ड्राइवर को गाली-गलौज जैसे अपशब्द कहे और नुकसान के एवज में बड़ी रकम मांगने लगे. दोनों के पास पैसे नहीं थे और वे आरोपियों से समझौता कराने की कोशिश करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने ट्रक को कथित तौर पर जबरदस्ती अपने नियंत्रण में ले लिया और पैसों की मांग करते हुए उसे चलाने लगे. जब उन्हें एहसास हुआ कि किसान और ड्राइवर के पास पैसे नहीं हैं तो आरोपियों ने उन्हें वाहन से बाहर धकेल दिया और ट्रक लेकर भाग गए. ट्रक में लगभग ढाई टन टमाटर थे, जिनकी कीमत ढाई से तीन लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. इसी तरह का एक अन्य मामला पहले भी राज्य से आ चुका है. बीते हफ्ते हासन जिले के बेलूर में एक किसान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके 2.7 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए.