/financial-express-hindi/media/post_banners/sivRccZUSDNYe5wbRq3g.jpg)
रविवार से बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर जिले के लोग भी 40 रुपये में एक किलो टमाटर सहकारी संस्था से खरीद सकेंगे. (Photo: PTI)
टमाटर की थोक और खुदरा कीमतों में गिरावट के बीच सहकारी संस्थान एनसीसीएफ (NCCF) और नैफेड (NAFED) रविवार 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचेंगे. पिछले महीने से नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) और नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) मूल्य वृद्धि रोकने के लिए भारत सरकार के उपभोक्ता मामले मंत्रालय की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं. शुरूआत में सब्सिडी वाली टमाटर के लिए दर 90 रुपये प्रति किलो तय की गई थी. बाद में कीमतों में गिरावट के साथ धीरे-धीरे इसे कम किया गया.
15 लाख किलो से अधिक टमाटर बचेंगे NCCF और NAFED
एक सरकारी बयान में इसी शुक्रवार को कहा गया कि अंतिम बार खुदरा कीमत में संशोधन 15 अगस्त को 50 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया था, जो अब 20 अगस्त से घटकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम रह जायेगा. इसमें कहा गया है कि अब तक, दोनों सहकारी संस्थानों ने 15 लाख किलो से अधिक टमाटर खरीदे हैं और देश के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को बेचे जा रहे हैं.
दिल्ली NCR समेत यूपी, बिहार के इन जिलों में मिलेगा 40 रुपये किलो टमाटर
सरकार के निर्देश पर दोनों सहकारी सस्थान एनसीसीएफ और नाफेड सस्ते दर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में टमाटर बचेंगे. इसके अलावा राजस्थान के जयपुर और कोटा जिले में 40 रुपये प्रति किलो टमाटर लोगों खरीद सकेंगे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज जिले के लोगों को भी सस्ते दर पर टमाटर मिलेगा. रविवार से बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर जिले के लोग भी 40 रुपये में एक किलो टमाटर सहकारी संस्था से खरीद सकेंगे. बता दें कि एनसीसीएफ और नाफेड आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीद रहे हैं.