scorecardresearch

Tomato Price: टमाटर का नहीं छोड़ना चाहते हैं स्वाद, 1 किलो के लिए 300 रुपये देने को रहें तैयार, फिर बढ़ने लगा भाव

Tomato Supply: पिछले 3 दिनों में टमाटर की सप्लाई कम हो गई है, क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में फसल खराब हो गई है.

Tomato Supply: पिछले 3 दिनों में टमाटर की सप्लाई कम हो गई है, क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में फसल खराब हो गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tomato Prices Rising

Tomato Price: टमाटर की कीमतें अभी और बढ़ेंगी और यह 3000 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंच सकता है. (File)

Tomato Latest Price: टमाटर की कीमतों पर फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. जो टमाटर पिछले दिनों 150 रुपये से 200 रुपये प्रति किलो बिक रहे थे, अब उनकी कीमतें आगे 300 रुपये प्रति किलो भी पहुंच सकती हैं. टमाटर में महीने भर से जारी तेजी के बीच थोक व्यापारियों ने आने वाले दिनों में इसके भाव में और तेजी की आशंका जताते हुए कहा कि यह 300 रुपये तक महंगा हो सकता है. थोक कारोबारियों ने सप्‍लाई कम होने से टमाटर के थोक दाम बढ़ने की बात कही है. उनका कहना है कि इसका असर रिटेल कीमतों में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिल सकता है.

फिर बढ़ने लगे टमाटर के दाम

दिल्ली स्थित आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष और कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के सदस्य अशोक कौशिक ने कहा कि पिछले 3 दिनों में टमाटर की आवक कम हो गई है क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में फसल खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि थोक बाजार में टमाटर के भाव 160 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220 रुपये प्रति किलो हो गए हैं, जिसके कारण रिटेल कीमतें भी बढ़ सकती हैं. उन्होंने कहा कि सब्जियों के थोक विक्रेताओं को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि टमाटर, शिमला मिर्च और अन्य मौसमी सब्जियों की बिक्री में भारी गिरावट आई है.

Advertisment

Oil, Gas Global Reserves: 50 साल में खत्म हो जाएंगे कच्चे तेल और गैस के भंडार, मोदी सरकार ने संसद में दी जानकारी

टमाटर की क्‍वालिटी में भी गिरावट

आजादपुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेता संजय भगत ने न्‍यूज एजेंसी को बताया कि हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण सब्जियों के ट्रांसपोर्टेशन में काफी कठिनाई हो रही है. उत्पादकों से सब्जियों को लाने में सामान्य से 6 से 8 घंटे अधिक लग रहे हैं. ऐसी स्थिति में टमाटर की कीमत लगभग 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है. उन्होंने कहा कि टमाटर और अन्य सब्जियां जो हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से आती हैं, उनकी क्‍वालिटी में भी गिरावट आई है. हिमाचल प्रदेश में जुलाई में भारी बारिश होने से फसलों को नुकसान हुआ है.

मदर डेयरी पर भी भाव 250 के पार

इस बीच, मदर डेयरी अपने 'सफल स्टोर' के जरिए टमाटर की बिक्री 259 रुपये प्रति किलो पर कर रही है. केंद्र सरकार 14 जुलाई से ही रियायती दर पर टमाटर की बिक्री कर रही है. इससे राष्ट्रीय राजधानी में रिटेल कीमतें नरम पड़नी शुरू हो गई थीं, लेकिन आपूर्ति में कमी आने से कीमतें दोबारा बढ़ने लगी हैं. आजादपुर कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के सदस्य अनिल मल्होत्रा ने कहा कि बाजार में टमाटर की आपूर्ति और मांग दोनों कम है और विक्रेताओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मल्होत्रा ने कहा कि विक्रेताओं को सब्जियों की आवाजाही में देरी, क्‍वालिटी में गिरावट जैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा ग्राहक टमाटर, शिमला मिर्च, फूलगोभी और पत्तागोभी जैसी सब्जियां खरीदने से हिचक रहे हैं.

2 महीनों से सप्‍लाई पर असर

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की खुदरा कीमत बुधवार को 203 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई, जबकि मदर डेयरी के सफल स्टोर पर कीमत 259 रुपये प्रति किलोग्राम थी. मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि असामान्य मौसम के कारण पिछले 2 महीनों से देश भर में टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है. पिछले दो दिनों में आजादपुर मंडी में भी आवक में भारी गिरावट आई है. कम आपूर्ति के कारण थोक बाजार में कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, जिसके परिणामस्वरूप खुदरा कीमतों पर भी असर पड़ा है. एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी आजादपुर मंडी में टमाटर की थोक कीमतें बुधवार को क्‍वालिटी के आधार पर 170-220 रुपये प्रति किलोग्राम रही.

Inflation Food Inflation