scorecardresearch

Tomato Price: ONDC पर 70 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, ऐसे कर सकते हैं घर बैठे आर्डर

Tomato Price on ONDC: भारत में हाल के दिनों में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं.

Tomato Price on ONDC: भारत में हाल के दिनों में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2bd410b5-c632-48e9-9dcc-f60cfe94adcd

Tomato Price on ONDC: ओएनडीसी पर आधे से भी कम दाम पर टमाटर की बिक्री हो रही है.

Tomato Price on ONDC: क्या टमाटर की कीमतें बना रही हैं आपकी जिंदगी मुश्किल? भारत में हाल के दिनों में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. टमाटर की कीमत लगभग 130 रुपये से 150 रुपये प्रति किलोग्राम के आस-पास पहुंच गई हैं. लेकिन यहां एक ऐसी खबर है जो कई लोगों के लिए राहत भरी होगी. ओएनडीसी पर आधे से भी कम दाम पर टमाटर की बिक्री हो रही है. ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पर एक किलो टमाटर की कीमत 70 रुपये है. ओएनडीसी सरकार द्वारा ऑपरेटेड नेटवर्क जो विक्रेताओं और खरीदारों को नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) के सहयोग से एक साथ जोड़ता है. ओएनडीसी, एक खुला प्रोटोकॉल है जो बिचौलिए को हटाता है और आपके लिए चीजों को और सस्ता बनाता है.

इन शहरों को होगा फायदा

ONDC के पास कोई अलग ऐप नहीं है, इसके बजाय, आप किसी भी UPI और इसी तरह के ऐप से इसका लाभ उठा सकते हैं. सरकार ने छोटे व्यवसायों और खुदरा विक्रेताओं को आमतौर पर सहूलियत और लोगों के बीच डारेक्ट पहुंच बनाने के लिए ओएनडीसी लॉन्च किया था. ये बिल्कुल अमेज़न और वालमार्ट के जैसे ही काम करता है. हालांकि ओएनडीसी मिल रहा सस्ता टमाटर हर जगह उपलब्ध नहीं है. दिल्ली एनसीआर, महाराष्ट्र, कोलकाता, बैंगलोर, चेन्नई, कांचीपुरम, हैदराबाद और बागलकोट जैसे शहरों तक ही इसकी पहुंच है. ओएनडीसी पर खाने-पीने वाली चीजें भोजन, किराने का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स और यहां तक ​​कि फैशन और घर की सजावट की चीजों को भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

Advertisment

Also Read: Vande Bharat Express: नए अवतार में दिखेगा वंदे भारत, रेलवे करने वाला है ये 25 बड़े बदलाव

कैसे सस्ता टमाटर खरीदें

  • आपके पास एक ऐप होना चाहिए जो पेमेंट को सपोर्ट करता हो जैसे Paytm, मैजिकपिन, मीशो, PhonePe, Mystore और अन्य.
  • पेटीएम ऐप खोलें और ओएनडीसी फूड खोजें या 'पेटीएम से ओएनडीसी' सर्च करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
  • ओएनडीसी फ़ूड पर टैप करें और 'एनसीसीएफ टोमैटो' देखें.
  • कम कीमत पर आपको कितना टमाटर खरीदना है वो तय करें.
  • इसके बाद आप अपना एडरेस डालकर कर पेमेंट करें.

सबसे जरूरी बात यह है कि टमाटर की उपलब्धता की कमी के कारण आप अधिकतम 2 किलोग्राम टमाटर ही खरीद सकते हैं. स्टोर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलता है.

Farmers In India