/financial-express-hindi/media/post_banners/qRZL0283DXRo4496hij6.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/FbYYmIGbJD13cpHKfaRj.jpg)
Countries with highest gold reserve: सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के दाम 54,ooo-55,000 रुपये प्रति दस ग्राम के बीच चल रहे हैं. आपको बता दें कि IMF और वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक अगस्त 2020 तक भारत के पास 657.7 टन गोल्ड रिजर्व दर्ज किया गया है. भारत स्वर्ण भंडार (गोल्ड रिजर्व) के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल है. भारत इस सूची में नौंवे पायदान पर है. इस लिस्ट में अमेरिका पहले स्थान पर मौजूद है. आइए जानते हैं कि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के मुताबिक दुनिया में किन 10 देशों के पास सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार है.
1. अमेरिका
अमेरिका के पास दुनिया में सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार मौजूद है. अमेरिका का स्वर्ण कोष कुल 8133.5 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 79 फीसदी है.
2. जर्मनी
जर्मनी स्वर्ण भंडार के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर रहता है. इस देश के पास कुल 3,363.6 मेट्रिक टन का स्वर्ण कोष मौजूद है. विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 75.6 फीसदी है.
3. इटली
इटली के पास दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार मौजूद है. इटली के पास कुल स्वर्ण कोष 2,451.8 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 71.3 फीसदी है.
4. फ्रांस
फ्रांस स्वर्ण भंडार के मामले में चौथे पायदान पर आता है. फ्रांस के पास कुल स्वर्ण भंडार 2,436 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 65.5 फीसदी है.
5. रूस
रूस स्वर्ण भंडार के मामले में पांचवे स्थान पर मौजूद है. रूस के पास कुल स्वर्ण भंडार 2,299.9 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 23 फीसदी है.
4000 करोड़ के घोटाले पर 85 करोड़ में बनी फिल्म, शेयर बाजार में डूबे थे लाखों के पैसे; क्या है मामला
6. चीन
इस सूची में अगले स्थान पर चीन है. चीन के पास कुल स्वर्ण भंडार 1,948.3 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 3.4 फीसदी है.
7. स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड स्वर्ण भंडार के मामले में सातवें स्थान पर मौजूद है. रूस के पास कुल स्वर्ण भंडार 1,040 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 6.5 फीसदी है.
8. जापान
जापान स्वर्ण भंडार के मामले में 8वें नंबर पर मौजूद है. रूस के पास कुल स्वर्ण भंडार 765.2 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 3.2 फीसदी है.
9. भारत
भारत स्वर्ण भंडार के मामले में 9वें स्थान पर मौजूद है. भारत के पास कुल स्वर्ण भंडार 657.7 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 7.5 फीसदी है.
10. नीदरलैंड
नीदरलैंड स्वर्ण भंडार के मामले में 10वें स्थान पर मौजूद है. नीदरलैंड के पास कुल स्वर्ण भंडार 612.5 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 71.4 फीसदी है.