scorecardresearch

India International Trade Fair 2022: 14 नवंबर से शुरू हो रहा है ट्रेड फेयर, दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों पर मिलेंगे एंट्री टिकट

सोमवार से शुरू हो रहे ट्रेड फेयर के लिए दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशनों पर एंट्री टिकट की सुविधा दी जा रही है.

सोमवार से शुरू हो रहे ट्रेड फेयर के लिए दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशनों पर एंट्री टिकट की सुविधा दी जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
India International Trade Fair 2022, Trade fair, start, Monday, entry tickets, available, Delhi Metro stations

ट्रेड फेयर का आयोजन हर साल बाल दिवस के अवसर पर किया जाता है.

India International Trade Fair 2022: 14 नवंबर से दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की शुरूआत होने जा रही है. ट्रेड फेयर का आयोजन हर साल बाल दिवस के अवसर पर किया जाता है. 14 दिनों तक चलने वाले ट्रेड फेयर के शुरूआती 5 दिन कॉर्पोरेट कंपनियों और बड़े बिजनेस हाउस के लिए होते हैं, जबकि 19 नवंबर से यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाता है. ट्रेड फेयर में घूमने के लिए आपको एंट्री टिकट लेनी होगी. इन टिकटों को आप मेट्रो के कुछ चुनिंदा स्टेशनों से खरीद सकते हैं. यहां पर हम आपको उन स्टेशनों, टिकट की कीमतों और समय के बारे में बताने वाले हैं.

DMRC की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक इस बार दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशनों पर ट्रेड फेयर की एंट्री टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. आप इन स्टेशनों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेड फेयर की एंट्री टिकट खरीदी जा सकती है. 19 नवंबर से आम लोगों के लिए खुल रहे ट्रेड फेयर में आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक घूमा सकते हैं.

Advertisment

कांग्रेस मेनिफेस्टो में 10 लाख नौकरियों और 20 हज़ार रु स्कॉलरशिप का वादा, 300 यूनिट मुफ्त बिजली का भी एलान

67 स्टेशनों पर मिलेगी एंट्री टिकट

  • रेड लाइनः- शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला.
  • येलो लाइनः- समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आज़ादपुर, गुरुतेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट INA, साकेत, सिकंदरपुर, हुड्डा सिटी सेंटर.
  • ब्लू लाइनः- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर 52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर 15, अक्षरधाम, इंद्र प्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा, आरके आश्रम, करोलबाग, राजेन्द्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर ईस्ट, द्वारका मोड, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार ISBT, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार, लक्ष्मी नगर.
  • ग्रीन लाइनः- पंजाबी बाग, पीरागढ़ी, ब्रिगेडियर होशियार सिंह.
  • Violet लाइनः- कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, ITO, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंद पुरी, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़.
  • पिंक लाइनः- मजलिस पार्क, सरोजनी नगर, मयूर विहार-1, वेलकम, शिव विहार.
  • Magenta लाइनः- जनकपुरी वेस्ट, पालम, मुनीरका, हौज खास, बॉटनिकल गार्डन.
  • ग्रे लाइनः- डासना बस स्टैंड
  • एयरपोर्ट लाइनः- द्वारका सेक्टर 21.

ये हैं अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, Maruti Suzuki का दबदबा बरकरार

एंट्री टिकट की कीमत

  • बिजनेस डेज़ यानि 14 से 18 नवंबर के बीच में एंट्री टिकट के लिए एक बालिग व्यक्ति को 500 और बच्चों के लिए 150 रुपये का भुगतान करना होगा.
  • 19 नवंबर के बाद सोमवार से शुक्रवार के दौरान बालिग को 80, जबकि बच्चे के लिए की टिकट के लिए 40 रुपये का भुगतान करना होगा.
  • वहीं वीकेंड पर टिकट की कीमत बालिग के लिए 150 और बच्चे के लिए 60 रुपये रहेगी.
Delhi Metro Trade Show