scorecardresearch

Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में अबतक 14 यात्रियों की मौत, 50 से अधिक घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

AP Vizianagaram Train Accident: एनडीआरएफ की दूसरी टीम राहत एवं बचाव अभियान में मदद के लिए सोमवार तड़के दुर्घटनास्थल पर पहुंची.

AP Vizianagaram Train Accident: एनडीआरएफ की दूसरी टीम राहत एवं बचाव अभियान में मदद के लिए सोमवार तड़के दुर्घटनास्थल पर पहुंची.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
train accident | Andhra Pradesh train accident

Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई रूट पर विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. (Photo AP)

Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. दो पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर में 51 लोगों के जख्मी होने की खबर है. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार की शाम हावड़ा-चेन्नई रूट पर विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. अधिकारियों ने बताया कि यह टक्कर कांतकपल्ले (Kantakapalle) और अलामांडा (Alamanda) रेलवे स्टेशनों के बीच हुई.

नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स यानी एनडीआरएफ (NDRF) की एक दूसरी टीम राहत बचाव अभियान में मदद के लिए सोमवार तड़के दुर्घटनास्थल पर पहुंची. रविवार रात एनडीआरएफ की एक और एसडीआरएफ की दो टीमें दुर्घटनास्थल पर मौजूद थीं. रेल मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि पीछे से टकराने वाली ट्रेन के चालक का सिग्नल छूट गया था. उन्होंने कहा, 'यह एक रियर-एंड टक्कर थी. सामने की लोकल ट्रेन बहुत कम गति से चल रही थी.

Advertisment

Also Read: वर्ल्ड कप में भारत का विजय रथ बरकरार, इंग्लैंड के खिलाफ 100 रन से जीत, प्वाइंट टेबल में टॉप पर

ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने अपने एक बयान में कहा, "डीआरएम/वाल्टेयर (डिवीजनल रेलवे मैनेजर, वाल्टेयर डिवीजन) और उनकी टीम के साथ मौके पर बचाव अभियान चल रहा है. स्थानीय प्रशासन भी बचाव अभियान में मदद कर रहा है. दुर्घटना राहत ट्रेनें और अन्य बचाव उपकरण… काम में लगा दिया गया है और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. दुर्घटना के बाद चेन्नई-हावड़ा रूट पर सेवाएं बाधित हो गईं और इस मार्ग पर कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया या उनके मार्ग में बदलाव किया गया.

पीएमओ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्रेन हादसे का शिकार हुए परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

मुआवजे का एलान

पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, उन्होंने अनुग्रह राशि वितरित करना शुरू कर दिया है. अधिकारी ने कहा, "मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को तत्काल राहत कार्यों को लागू करने का निर्देश दिया. जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को राज्य से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी निर्देश दिया. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और अन्य राज्यों के घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

रेड्डी ने स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित विभिन्न सरकारी विभागों के समन्वय को तेजी से राहत उपाय प्रदान करने के लिए मिलकर काम करने और यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि सभी घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिले. मुख्यमंत्री ने वैष्णव से फोन पर बात की और उन्हें सूचित किया कि बचाव दल को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है और विजयनगरम के रहने वाले शिक्षा मंत्री बी सत्यनारायण, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं.

Trains Andhra Pradesh