scorecardresearch

यूपी के कौशांबी में सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में लगी आग, ओडिशा में भी ट्रेन से धुआं निकलने पर मची खलबली

महाराष्ट्र के लोकप्रिय माथेरान हिल स्टेशन से नेरल जा रही एक टॉय ट्रेन पटरी से उतर गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

महाराष्ट्र के लोकप्रिय माथेरान हिल स्टेशन से नेरल जा रही एक टॉय ट्रेन पटरी से उतर गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
train fire

यूपी के कौशांबी जिले से गुजर रही ट्रेन नंबर 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. (PTI video screenshots)

उड़ीसा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे से अभी रेल यात्री उबरे भी नहीं थे कि हफ्तेभर में ही राज्य से दूसरा मामला सामने आ गया. मंगलवार दोपहर सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस में धुआं निकलने से हड़कंप मच गया और ट्रेन को ओडिशा के ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. हादसे में किसी भी यात्री के जानमाल हानि की खबर नहीं है. लेकिन हादसे से सहमे यात्रियों ने सफर करने से इनकार कर दिया. वहीं एक दूसरा मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से सामने आया. सियालदह से अजमेर जा रही 12987 एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में यात्री ट्रेन की खिड़की से निकलकर भागने लगे.

उड़ीसा में एक्सप्रेस से धुआं निकलने पर मचा हड़कंप

यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के एसी कोच (एयर कंडीशनिंग यूनिट) से धुआं निकलने की सूचना दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर रेलवे की टीम ने धुंए पर काबू पा लिया. बालासोर हादसे से सहमें यात्रियों ने आगे किसी खराबी की आशंका के कारण कोच में यात्रा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कोच को बदलने की मांग की. एक अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले कुछ यात्रियों ने सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के B-5 कोच में धुआं उठते देखा और शोर मचाया. उन्होंने कहा कि इसके बाद ज्यादातर यात्री कोच से नीचे उतर गए और ट्रेन में सवार होने से इनकार कर दिया. पूर्व तट रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुर स्टेशन के पास सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-5 में बिजली की मामूली समस्या होने की सूचना मिली थी. ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने फौरन समस्या पर ध्यान दिया और इसे ठीक कर दिया.

Advertisment

Credit Card बैलेंस ट्रांसफर कैसे करता है काम, यूजर को इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?

कौशांबी से गुजर रही ट्रेन में लगी आग, खिड़की से कूदने लगे यात्री

यूपी के कौशांबी जिले से गुजर रही सियालदह अजमेर एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि मंगलवार सुबह सियालदह से अजमेर जा रही 12987 एक्सप्रेस ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना पर ट्रेन को चेन पुलिंग रोका गया. इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में लोग खिड़की दरवाजे से कूदने लगे. राहत की बात ये है कि इस हादसे में भी जानमाल हानि की सूचना नहीं है.

महाराष्ट्र में बेपटरी हुई टॉय ट्रेन

महाराष्ट्र के लोकप्रिय माथेरान हिल स्टेशन से नेरल जा रही एक टॉय ट्रेन पटरी से उतर गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं. रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई जब ट्रेन के इंजन का एक पहिया जुम्मा पट्टी स्टेशन के पास पटरी से उतर गया. जुम्मा पट्टी स्टेशन मुंबई से करीब 95 किलोमीटर दूर है. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन शनिवार को करीब चार बजे माथेरान से रवाना हुई थी. उसमें करीब 95 यात्री सवार थे.

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. यात्रियों को तुरंत ट्रेन से उतार दिया गया और वह अन्य वाहनों से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. रेलवे कर्मचारियों के अनुसार, ट्रेन को रात करीब नौ बजे फिर से पटरी पर लाया गया और रात करीब साढ़े 10 बजे वह नेरल स्टेशन पर वापस लौटी. नेरल-माथेरान टॉय ट्रेन 100 साल से अधिक पुरानी है. इसका मार्ग 21 किमी लंबा है. नेरल तथा माथेरान के बीच जून से अक्टूबर तक बारिश के मौसम के कारण सुरक्षा की दृष्टि से इसका परिचालन रोक दिया जाता है. यह हादसा, ओडिशा में उस भयावह ट्रेन दुर्घटना के एक दिन बाद हुआ, जिसमें 278 लोगों की मौत हुई है और अन्य 1100 लोग घायल हुए हैं.

Railways Railway Ministry