/financial-express-hindi/media/media_files/Rq5vY0rK865j285wndwK.jpg)
Train accident in West Bengal : पश्चिम बंगाल एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. राज्य के दार्जिलिंग जिले में हुए इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर होने की खबर है. (ANI video Screen shot)
Train accident in West Bengal : पश्चिम बंगाल एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. राज्य के दार्जिलिंग जिले में हुए इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर होने की खबर है. यह हादसा दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के तहत आने वाले रंगपानी स्टेशन के पास रुइधासा में हुआ. हादसे में कम से कम 9 लोगों के मारे जाने और 25 लोगों के जख्मी होने की खबर है.
इंडियन रेलवे ने इस हादसे में पीड़ितों और उनके परिजनों की सहायता और सूचनाएं देने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर हैं 033-235-08-794 और 033-238-33-326. मौके पर पहुंचे दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया कि हादसे में कम से कम पांच यात्रियों की मौत हो गई और 25-30 लोग घायल हो गए हैं. रॉय ने कहा कि मौके पर स्थिति काफी गंभीर नजर आ रही है. इस हादसे में मालगाड़ी के पॉयलट और दो अन्य रेलवे स्टॉप में मौत की खबर भी सामने आ रही है.
#WATCH | "Five passengers have died, 20-25 injured in the accident. The situation is serious. The incident occurred when a goods train rammed into Kanchenjunga Express," says Abhishek Roy, Additional SP of Darjeeling Police. pic.twitter.com/5YQM8LdzLo
— ANI (@ANI) June 17, 2024
सोमवार की सुबह यह हादसा उस वक्त हुआ जब पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज की थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ डिब्बे हवा में लटके हुए नजर आए. हादसें में बड़ी संख्या में यात्रियों के घायल होने की आशंका है. पीटीआई के मुताबिक 13174 अगरतला-कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच यह टक्कर सुबह 9 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के कुछ दूर रंगपानी के पास हुई है. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी ने कंजनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे की तस्वीरों में मालगाड़ी का इंजन कंचनजंगा एक्सप्रेस के डिब्बों के नीचे घुसा हुआ दिखाई दे रहा है और जिसके ऊपर ट्रेन के कुछ डिब्बे हवा में लटके नजर आ रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा है कि बचाव और राहत अभियान जारी है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में हुए दुखद ट्रेन हादसे के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई है. डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा टीमें बचाव, राहत और चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी बयान में कहा है, "एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना. युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ तालमेल बनाकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.