scorecardresearch

Train Accident: रेल हादसे पर पीएम मोदी ने कहा- दोषियों को दी जाएगी 'सख्त से सख्त' सजा, कांग्रेस ने मांगा मंत्रिमंडल से इस्तीफा

Odisha Train Accident: पीएम मोदी ने कहा है कि जो भी दोषी होंगे उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी

Odisha Train Accident: पीएम मोदी ने कहा है कि जो भी दोषी होंगे उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Modi visits Balasore train accident site

Odisha Train Accident: कांग्रेस ने लाल बहादुर शास्त्री की मिसाल देखकर मोदी मंत्रिमंडल से मांगा इस्तीफा (PTI)

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को हुए एक दर्दनाक रेल हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रूह कंपा देने वाले इस रेल हादसे में अब तक कम से कम 280 यात्रियों की मौत होने की खबर है. इसके इतर 747 लोग मामूली रूप घायल और 56 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस बात की जानकारी रेलवे ने एक बयान जारी कर की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसका जायजा लेने गए. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और जो दोषी होगा उसे सख्त सजा दी जाएगी. इस बीच इस घटना को लेकर विपक्ष के तरफ से भी बयान आने लगे हैं. वहीं, कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफे की मांग की है.

दोषियों को मिलेगी सख्त सजा: पीएम मोदी

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने के लिए आज पहुंचे. उनके साथ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद रहे. बालासोर में दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए पीएम मोदी बालासोर के एक अस्पताल भी पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है ये बहुत दर्दनाक था. जो लोग घायल हुए हैं सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह एक गंभीर घटना है. हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी." इस घटना पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि रेल हादसा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस खबर को सुनने के बाद हमें बहुत गहरा दुख हुआ है. राहत कार्य जारी हैं. केंद्रीय रेल मंत्री स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. हम घटना की जांच कर रहे हैं.

,

कांग्रेस ने मांग इस्तीफा

बालासोर हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक बयान दिया है. उन्होंने कहा, "इस भयानक घटना में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई और सौकड़ों लोग घायल हुए. ये देखकर मुझे गहरा दुख हुआ है. इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनकी कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता मदद कर रहे हैं. इस घड़ी में हम सभी को एक होकर लोगों की मदद करनी चाहिए. कर्नाटक सरकार भी इसमें लोगों की मदद कर रही है. मैं दिवंगत लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मुझे प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्री से ये सवाल पूछना है कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है? वहीं, कांगेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "रेल मंत्री बार-बार कहते हैं कि हमारा सिस्टम फुलप्रूफ है तो किसी भी तरह से इस प्रकार का हादसा नहीं हो सकता. लाल बहादुर शास्त्री ने पूर्व में एक रेल हादसे में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हमें मोदी जी के मंत्रिमंडल से ऐसी उम्मीद नहीं है लेकिन उनमें थोड़ी बहुत शर्म होगी तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए."

,

विपक्ष ने रेल मंत्री पर उठाए सवाल

रेल हादसे को लेकर विपक्ष के भी बयान सामने आने लगे हैं. पुणे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सभी की मांग है कि हादसे की विस्तृत जांच की जाए. पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का भी एक बयान सामने आया है. उन्होंने भी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और कहा है कि जो इसमें दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ये बहुत अफसोसजनक घटना है. इसमें 250 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है और कई लोगों का हालत गंभीर है. कुछ दिन पहले रेल मंत्री ने बयान दिया था कि अब एक्सीडेंट नहीं होंगे… अगर एक ट्रेन का एक्सीडेंट हुआ तो बाकी 2 ट्रेन कैसे नहीं रोकी गईं. मामले की तहकीकात करना जरूरी है.

,

58 ट्रेनें रद्द

बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक, अमिताभ शर्मा ने कहा, "2 घंटे पहले मिली जानकारी के मुताबिक 58 ट्रेनें रद्द हुई हैं और 81 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. 10 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड हुई हैं. बहाली का काम स्थल पर बहुत जोरो शोरो से चल रहा है और बहुत जल्द बहाली हो जाएगा." गौरतलब है कि ये घटना तब हुई जब दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गईं. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने-अपने राज्य में आज यानी 3 जून को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है.

Lalu Prasad Yadav Congress Narendra Modi Indian Railways